नेपाल ने अम्स्तलवीन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय में नीदरलैंड्स को एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज़ की। दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में अपना डेब्यू करने वाली नेपाल की टीम ने इस जीत के साथ सीरीज भी 1-1 से बराबर करवा ली। नेपाल के क्रिकेटरों और फैंस के लिए यह ऐतिहासिक जीत हमेशा यादगार रहेगी। नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 50 ओवर में 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नेपाल की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच सोम्पल कामी ने 46 गेंदों में 61 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। कप्तान पारस खड़का ने भी 51 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। नीदरलैंड्स की तरफ से फ्रेड क्लासेन ने 3, माइकल रिपन और कप्तान पीटर सीलार ने 2-2 और शेन स्नैटर एवं पॉल वैन मीकरेन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में मेजबानों की तरफ से वेस्ली बरेसी ने 71 और डेनियल टर ब्राक ने 39 रनों का योगदान दिया, लेकिन शीर्ष क्रम और मध्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और 44वें ओवर में नीदरलैंड्स का स्कोर 185/9 हो गया था। यहाँ से गेंदबाजी में हीरो रहे फ्रेड क्लासेन (13) ने पॉल वैन मीकरेन (12*) के साथ 10वें विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन आखिरी गेंद पर उनके रन आउट होने से नीदरलैंड्स को एक रन से मैच गंवाना पड़ा। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने ने 3, ललित भंडारी ने 2 और सोम्पल कामी, पारस खड़का, बसंत रेग्मी और दीपेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। नेपाल की तरफ से सुभाष खकुरेल, ललित भंडारी और रोहित कुमार पौडेल ने अपना डेब्यू किया। रोहित के डेब्यू की सबसे ख़ास बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ 15 साल और 335 दिन में अपना पहला मैच खेला और एकदिवसीय में चौथे सबसे कम उम्र के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने।इस मामले में विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रज़ा (14 साल 233 दिन vs ज़िम्बाब्वे 1996) और भारतीय रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर (16 साल 238 दिन vs पाकिस्तान 1989) के नाम दर्ज़ है। नेपाल को अब अगस्त-सितम्बर में एशिया कप क्वालीफ़ायर खेलना है, जहाँ उनकी निगाहें खिताबी जीत दर्ज़ कर मुख्य टूर्नामेंट में खेलने पर होगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: नेपाल: 216 (सोम्पल कामी 61, पारस खड़का 51, फ्रेड क्लासेन 3/38) नीदरलैंड्स: 215 (वेस्ली बरेसी 71, संदीप लामिचाने 3/41)