आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा हासिल करने वाली नेपाल की टीम अगस्त में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना डेब्यू करेगी। नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच नीदरलैंड्स में 1 और 3 अगस्त को दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले जाएंगे। इससे पहले 29 जुलाई को लॉर्ड्स में नेपाल और नीदरलैंड्स की टीम एमसीसी के साथ टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला हिस्सा लेगी और इसके सभी तीन मुकाबले एक ही दिन में खेले जाएँगे। नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच इससे पहले आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में सातवें और आठवें स्थान के लिए मुकाबला हुआ था, जिसमें नीदरलैंड्स ने नेपाल को 45 रन से हराया था, लेकिन उससे पहले नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी को हराकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा हासिल कर लिया था। हालाँकि नीदरलैंड्स और नेपाल ने मैच से पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा हासिल कर लिया था, लेकिन आईसीसी ने दोनों ही टीमों को विश्व कप क्वालीफ़ायर के बाद इसका अधिकार दिया। नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच के साथ लगभग पांच साल बाद नीदरलैंड्स में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की वापसी हो रही है। नीदरलैंड्स ने अपने घर में आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय जुलाई 2013 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। इसके अलावा जनवरी 2014 के बाद नीदरलैंड्स की टीम अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलेगी। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ विश्व कप क्वालीफ़ायर में खेला था। नीदरलैंड्स के कोच रयान कैम्पबेल ने कहा कि 2013 के बाद अपने घर में नेपाल के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा लॉर्ड्स में खेलने के लिए बुलाये जाने को लेकर हम काफी गौरवान्वित हैं। उन्होंने नेपाल की तारीफ की और साथ ही आईपीएल में खेलने वाले संदीप लामिचाने को विश्व स्तर का गेंदबाज बताया। नेपाल ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2014 वर्ल्ड टी20 में किया था और पहले ही मैच में हांगकांग को बुरी तरह हराया था। अब देखना है कि अपने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वो नीदरलैंड्स को हरा पाते हैं या नहीं?