भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्वकप 2017 के खिलात को अपने कब्ज़े में लेने के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है, वहीँ अब खबर है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडियों को नेट्स में गेंदबाजी कराई है, जिससे यह साफ़ ज़ाहिर है कि आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले को लेकर मिताली राज वाली टीम इंडिया कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय महिला खिलाडियों के सामने जमकर गेंदबाजी की और उन्हें बल्लेबाजी का अभ्यास कराया। अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं, उन्होंने अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। अर्जुन ने धीरुभाई इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए जमनाबाई नर्सिंग स्कूल के खिलाफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए 22 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे, वहीँ उनका यह शानदार प्रदर्शन अंडर-14 क्रिकेट के अंतर्गत रहा था।
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से महिला क्रिकेट खिलाडियों को जमकर अभ्यास कराया। भारत के सामने आज लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर मजबूत इंग्लैंड की चुनौती होगी, जहाँ मिताली राज वाली भारतीय टीम मेजबानों के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। गौरतलब है कि भारत आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में दूसरी बार पंहुचा है, वहीँ भारत पहली बार खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाने की भी कोशिश करेगा। अगर मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन पर नज़र डाली जाए, तो इस टीम ने विपक्षी टीमों के खिलाफ बेहतरीन क्रिकेट खेला है। मिताली राज वाली टीम इंडिया आज भी अपने शानदार प्रदर्शन की लय को बनाए रखना चाहेगी। दोनों ही टीमों के बीच लॉर्ड्स के खूबसूरत क्रिकेट मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, वहीँ मेजबान इंग्लैंड की कोशिश भी मेहमान टीम को दबाव में लेने की होगी, जहाँ इंग्लैंड भारत के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।