डेजर्ट टी20 चैलेंज : नीदरलैण्ड्स ने ओमान तथा यूएई ने नामीबिया को हराया

नीदरलैण्ड्स और यूएई ने डेजर्ट टी20 चैलेंज टूर्नामेंट में अपने-अपने ग्रुप के मैच जीत लिये। ग्रुप ‘B’ में पहला मुक़ाबला ओमान और नीदरलैण्ड्स के बीच खेला गया जिसे नीदरलैण्ड्स ने 5 विकेट से जीत लिया। दूसरा मुक़ाबला ग्रुप ‘A’ की यूएई और नामीबिया के बीच हुआ जिसे यूएई ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। दोनों मैच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए। पहले मुक़ाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीशान मकसूद की 34 रन की पारी के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। खुर्रम नवाज में अंतिम ओवरों में 144 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा खवार अली ने भी 17 रनों की पारी खेली और ओमान का स्कोर 146 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ओमान के 6 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, इसमें उनके पांच गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैण्ड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके ओपनर बल्लेबाज स्टीफन मीबर्घ महज 4 रन बनाकर बिलाल खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मैदान पर आए बेन कूपर को भी बिलाल खान ने सुल्तान अहमद के हाथों शून्य पर आउट कर ओमान के जीत की नींव तैयार कर दी। नीदरलैण्ड्स के दूसरे ओपनर बल्लेबाज माइकल रिपोन ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए वेसले बैरेसी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को ओमान के स्कोर के काफी नजदीक पहुंचा दिया। रिपोन ने 38 गेंदों पर 40 तथा बैरेसी ने 50 गेंदों पर 48 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैदान पर आए वैन डर मर्व ने 15 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 35 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए नीदरलैण्ड्स को 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिलवा दी। ओमान की ओर से बिलाल खान को 2 मोहम्मद नदीम को 2 विकेट मिले। रिपोन को उनकी धैर्य भरी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ग्रुप ‘A’ में यूएई और नामीबिया के बीच हुए मुक़ाबले में नामीबिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। उनके ओपनर बल्लेबाज वैन डर वेस्थुजेन को मोहम्म्द नवीद ने 5 रन के निजी योग पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज स्टीफन बार्ड को को भी नवीद ने बोल्ड कर नामीबिया को दूसरा झटका दिया। उसके बाद दो विकेट और गिर गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जेपी कोट्जे ने टीम के विकेट पतन पर विराम लगाया और एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा सैरेल बर्जर (32) के साथ मिलकर नामीबिया को 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन के स्कोर तक पहुंचाया। यूएई की ओर से मोहम्मद नवीद ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान यूएई के ओपनर बल्लेबाज मुस्तफा और शब्बीर ने पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की। शब्बीर को फ्रीलिंक ने बार्ड के हाथों कैच कराते हुए 17 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद शैमान अनवर ने मुस्तफा के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर 95 रन पर पहुंचा दिया। मुस्तफा 56 रन बनाकर रनआउट हुए, जबकि शैमान भी 53 रन पर रनआउट हुए। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद यूएई के बाकी बचे बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो गया और उन्हें एक रन प्रति बॉल के हिसाब से रन बनाने की दरकार थी। लेकिन मुक़ाबला काफी रोमांचक मोड़ जाकर सामाप्त हुआ अंतिम ओवर पर रन बनाकर यूएई ने 153/4 का स्कोर बनाते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। नामीबिया के फ्रीलिंक को 1 विकेट मिला। नवीद को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।