ज़िम्बाब्वे में खेले जाने वाले ICC Men's T20 World Cup 2022 क्वालीफ़ायर B के लिए नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) ने अपनीं टीम घोषित कर दी है। प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज स्टीफन माईबर्ग की वापसी हुई है। माईबर्ग को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेलना का मौका मिला, तब से उन्होंने अपनी टीम के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला। इसके अलावा नॉर्थम्पटनशायर के तेज गेंदबाज ब्रैंडन ग्लोवर की भी वापसी हुई है। इनके साथ तेज गेंदबाजी विभाग में केंट के फ्रेड क्लासेन और ग्लूस्टरशायर के पॉल वैन मीकेरेन भी नजर आएंगे। नीदरलैंड्स की टीम का अपने नए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई में यह पहला दौरा होगा।
इस टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2019 में दुबई में खेला गया था, जिसे नीदरलैंड्स ने जीतने में कामयाबी हासिल की थी। ग्लोवर अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
वहीं माईबर्ग ने पिछले साल अपनी टीम के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, उन्होंने टी20 के लिए खुद को उपलब्ध रखा था। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई थी, इसी वजह टीम में उनकी वापसी हुई है। वह विक्रम सिंह या मैक्स ओ'डॉड के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
छह साल बाद वापसी करते हुए नीदरलैंड्स के लिए वनडे खेलने वाले टॉम कूपर पहली बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोटे प्रारूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कूपर ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के माध्यम से वापसी की थी।
नीदरलैंड्स बुलावायो जाने से पहले हरारे में यूएसए के खिलाफ कई अभ्यास खेलेगी। इसके अलावा वे जिम्बाब्वे सिलेक्ट XI के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलेंगे। इसके बाद वे अपना पहला ग्रुप बी मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ सोमवार 11 जुलाई को क्वींस क्लब में खेलेंगे। अगले दिन टीम हांगकांग के खिलाफ मुकाबला खेलेगी और 14 जुलाई को युगांडा के खिलाफ टीम का अंतिम ग्रुप मैच होगा।
टूर्नामेंट के लिए नीदरलैंड्स का स्क्वाड
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), स्टीफ़न माईबर्ग, विक्रम सिंह, मैक्स ओ'डॉड, टॉम कूपर, बास डी लीड, तेजा निदामनुरु, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, टिम प्रिंगल, शारिज़ अहमद, फिलिप बोइसेवेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकरन, ब्रैंडन ग्लोवर