Netherlands Team for T20 WC 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी देशों के स्क्वाड आ चुके हैं लेकिन अभी कुछ चुनिंदा देश बाक़ी हैं। हालाँकि, आज नीदरलैंड्स ने भी स्क्वाड घोषित कर दिया, जिससे दो प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। दरअसल, नीदरलैंड्स ने रुलोफ़ वैन डर मर्व और कॉलिन एकरमैन को टीम में जगह नहीं दी है। ये दोनों ही टीम के अहम खिलाड़ी हैं।
रुलोफ़ वैन डर मर्व एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने टीम के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किये हैं। वैन डर मर्व ने अपना इंटरनेशनल वनडे और टी20 डेब्यू दक्षिण अफ्रीका की ओर से किया था। हालाँकि, बाद में वह नीदरलैंड्स चले गए और वहां से खेलने लगे। वैन डर मर्व आईपीएल में भी खेल चुके हैं। वह लीग में आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। वहीं, पिछले साल नीदरलैंड्स के वनडे वर्ल्ड कप स्क्वाड का भी हिस्सा थे। दूसरी तरफ, एकरमैन एक शानदार बल्लेबाज हैं। इन दोनों ने काउंटी प्रतिबद्धताओं को चुना है और इसी वजह से वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।
नीदरलैंड्स की टीम में दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। इसमें विक्रमजीत सिंह और आर्यन दत्त शामिल हैं। विक्रमजीत ने अपने डेब्यू के बाद से सभी को काफी प्रभावित किया है। वह नीदरलैंड्स के एक शानदार बल्लेबाज हैं। विक्रमजीत ने अब तक नीदरलैंड्स के लिए 32 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 964 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 105 रन दर्ज हैं।
वहीं, आर्यन दत्त ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक नीदरलैंड्स के लिए 38 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 41 और टी20 में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। भारतीय मूल के ये दोनों खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), आर्यन दत्त, बास डी लीड, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ'डॉड , माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल , विक्रमजीत सिंह, विवियन किंग्मा, वेस्ली बर्रेसी
ट्रैवेलिंग रिजर्व: काइल क्लेइन