नीदरलैंड्स ने उट्रेच में खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में यह नीदरलैंड्स का पहला मैच था और उन्होंने जीत के साथ शुरुआत की। नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए सिर्फ 195 रन बनाये, लेकिन जवाब में आयरलैंड की टीम 194/9 का स्कोर ही बना सकी। आयरलैंड के खिलाफ नीदरलैंड्स की यह 2007 के बाद पहली वनडे जीत है।
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और संभली हुई शुरुआत के बाद उनको बड़े झटके लगे। 14वें ओवर में 53 के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे। वहां से साकिब ज़ुल्फ़िकार (29) ने बास डी लीड (21) के साथ 49 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 102 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाजी आउट हो गए। टिम वैन डर गुगटेन ने 53 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली और लोगान वैन बीक (29) के साथ आठवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। आखिरी ओवर में नीदरलैंड्स की टीम 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग और जोशुआ लिटिल ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत भी खराब रही और 11 रन तक तीन और 69 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पॉल स्टर्लिंग ने 69 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 135 के स्कोर पर उनके आउट होने से आयरलैंड को बड़ा झटका। लगा। सिमी सिंह ने 44 रनों की बढ़िया पारी खेली और एंडी मैकब्रायन (17) के साथ 43 रन जोड़े, लेकिन आठ रनों के अंदर आयरलैंड के तीन विकेट गिर गए और यहीं मैच उनके हाथ से निकल गया। जोशुआ लिटिल ने 9 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। नीदरलैंड्स की तरफ से पीटर सीलार ने तीन और लोगान वैन बीक ने दो विकेट लिए।
टिम वैन डर गुगटेन (49 एवं 1/25) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सीरीज का दूसरा मैच 4 जून को उट्रेच में ही खेला जाएगा और आयरलैंड की टीम वापसी करने का प्रयास करेगी, वहीं नीदरलैंड्स की टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।