नीदरलैंड्स के बल्लेबाज का रिकॉर्ड टी20 शतक, बड़े स्कोर वाले मुकाबले में मलेशिया की हार

Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

नीदरलैंड्स ने कीर्तिपुर में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में मलेशिया को 15 रनों से हराया। नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 191/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 176/8 का स्कोर ही बना सकी। नीदरलैंड्स के मैक्स ओ'डॉड ने 73 गेंदों में 133 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और टोबियास वीस सिर्फ 1 रन बनाकर तीसरे ओवर में 17 के स्कोर पर आउट हो गए। मैक्स ओ'डॉड ने स्कॉट एडवर्ड्स (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में 66 के स्कोर पर एडवर्ड्स आउट हो गए।

इसके बाद मैक्स ने बेन कूपर (20*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 200 के करीब पहुंचाया। मैक्स ओ'डॉड ने 73 गेंदों में 15 चौके और 6 छक्कों की मदद से 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली और नीदरलैंड्स की तरफ से टी20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। मैक्स का 133 का स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी बल्लेबाज का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।

लक्ष्य के जवाब में मलेशिया की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में 20 रन तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद वीरनदीप सिंह ने शर्विन मुनियांडी (28) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े, लेकिन नौवें और दसवें ओवर में मलेशिया को दोहरा झटका लगा। अमीनुद्दीन रमली ने 26 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 14वें ओवर में 112 के स्कोर पर वह आउट हो गए।

वीरनदीप सिंह ने 53 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन 19वें ओवर में उनके आउट होने से टीम के जीत की उम्मीदें खत्म हो गई। वीरनदीप सिंह ने मलेशिया की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा रनों के मामले में सैयद अज़ीज़ के रिकॉर्ड को बराबर किया। नीदरलैंड्स की तरफ से आर्यन दत्त, बास डी लीड और सेबास्टियन ब्राट ने दो-दो विकेट लिए।

कल त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में नेपाल का सामना मलेशिया की टीम के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant