मेजबान नीदरलैंड्स ने 28 जून से 1 जुलाई तक खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज में नामीबिया को 3-2 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी मैच में नीदरलैंड्स ने सिर्फ 2 रन से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा किया। गौरतलब है कि 27 जून को पहला मैच रद्द होने के बाद उसे 30 जून को फिर से शेड्यूल किया गया था।
28 जून को पहले मैच में नामीबिया ने आखिरी ओवर में तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। नीदरलैंड्स 15 ओवर में सिर्फ 80 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में नामीबिया ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल की। नामीबिया की सुने विटमैन ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
28 जून को ही दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने शानदार वापसी करते हुए नामीबिया को 70 रनों से हराया। नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 99/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम 11 ओवर में सिर्फ 29 रनों पर ढेर हो गई। नीदरलैंड्स की कैरोलिन डी लैंग ने सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट लिए।
30 जून को तीसरे मैच में नामीबिया ने फिर से आखिरी ओवर में तीन विकेट से जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 83/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने इस बार तीन गेंद शेष रहते जीत हासिल की। नामीबिया की विल्का म्वाटीले ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए।
30 जून को ही चौथे मैच में नीदरलैंड्स ने फिर से वापसी की और नामीबिया को डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रनों से हराया। नामीबिया ने पहले खेलते हुए यास्मीन खान के 69 रनों की मदद से 20 ओवर में 130/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स का स्कोर जब 11 ओवर में 71/2 था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हो सका।
1 जुलाई को आखिरी मैच में नीदरलैंड्स ने रोमांचक तरीके से 2 रन से जीत दर्ज की और सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 97/7 का स्कोर बनाया, जिसमें स्टेरे कैलिस ने 39 रन बनाये। जवाब में नामीबिया की टीम 95/7 का स्कोर ही बना सकी।
सीरीज में नीदरलैंड्स की स्टेरे कैलिस ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाये, वहीं नीदरलैंड्स की ही आईरिस ज़्वीलिंग ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए।
नीदरलैंड्स के दौरे के बाद नामीबिया की टीम 2 और 3 जुलाई को जर्मनी में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।