इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
नीदरलैंड्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा

नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बड़ा बयान दिया है। स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम को मिली इस हार की बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के दौरान हमारी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से बुरी तरह हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए, जिसमें बेन स्टोक्स की 108 रनों की पारी भी शामिल रही है। टार्गेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में सिर्फ 179 रनों पर ही सिमट गई।

रन चेज में हम अपने आपको बैलेंस्ड नहीं रख पाते हैं - स्कॉट एडवर्ड्स

स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम को मिली इस हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मैच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

गेंदबाजी में हमारी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। हमने शुरुआत में उनको आसानी से रन बना दिए। बीच में हमने वापसी जरूर की थी लेकिन आखिर में उन्होंने एक बार फिर तेजी से रन बना दिए थे। बल्लेबाजी में हमारी पुरानी कहानी एक बार फिर दोहराई गई। 43वें ओवर तक हमने उनको रोककर रखा था। शायद हम कुछ अलग प्लान कर सकते थे। हालांकि क्रेडिट इंग्लैंड को दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। 340 रनों को चेज करते हुए हमें बैलेंस तलाशने की जरूरत है। हमें ये देखना होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते थे। हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया और लंबे समय तक इसे बरकरार नहीं रख सके। बेंगलुरू में भारत के खिलाफ हमारा अगला मुकाबला होने वाला है और वहां पर माहौल काफी शानदार होने वाला है।

आपको बता दें कि नीदरलैंड्स ने इस वर्ल्ड कप में दो मैच जीते हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराकर सबको चौंका दिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now