जून में नीदरलैंड्स के तीन अलग-अलग ग्राउंड में तीन देशों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसमें मेजबान नीदरलैंड्स के अलावा आयरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। यह त्रिकोणीय सीरीज 12 से 20 जून तक रॉटरडैम, डेवेंटर और अम्सतलवीन में खेली जाएगी और इसमें कुल मिलाकर 6 मुकाबले खेले जाएंगे एवं अंकों के आधार पर विजेता का ऐलान किया जाएगा। डच क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यह बयान भी आया है कि अब हर साल यूरोप की इन तीन टीमों के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज नियमित तौर पर खेली जाएगी। इसके अलावा नीदरलैंड्स के कोच रयान कैम्पबेल ने कहा कि वो इस सालाना टी20 त्रिकोणीय सीरीज के ऐलान से काफी खुश हैं और तीन बराबर की टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। साथ ही 2019 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालीफ़ायर्स के लिए भी यह त्रिकोणीय सीरीज इन तीनों टीमों के लिए तैयारियों के तौर पर देखी जा रही है। टी20 त्रिकोणीय सीरीज का पहला मुकाबला 12 जून को नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच रॉटरडैम में खेला जाएगा। इसके अगले ही दिन 13 जून को रॉटरडैम में ही दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी। 16 एवं 17 जून को डेवेंटर में आयरलैंड का सामना स्कॉटलैंड से और 19 एवं 20 जून को अम्सतलवीन में नीदरलैंड्स का सामना स्कॉटलैंड से होगा। आयरलैंड की टीम इस त्रिकोणीय सीरीज से पहले मई में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ऐतिहासिक टेस्ट भी खेलने वाली है और ऊनि इस सफलता से बाकी एसोसिएट टीमों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा और उम्मीद है कि आने वाले सालों में हमें और नए टेस्ट देश देखने को मिले। तीनों टीमों ने मार्च में हुए 2019 विश्व कप के क्वालीफ़ायर में भी हिस्सा लिया था, लेकिन जहाँ एक तरफ नीदरलैंड्स की टीम सातवें स्थान पर रही, वहीं स्कॉटलैंड की टीम चौथे और आयरलैंड की टीम पांचवें स्थान पर रहकर अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं। टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम: 12 जून: नीदरलैंड्स vs आयरलैंड, रॉटरडैम 13 जून: नीदरलैंड्स vs आयरलैंड, रॉटरडैम 16 जून: आयरलैंड vs स्कॉटलैंड, डेवेंटर 17 जून: आयरलैंड vs स्कॉटलैंड, डेवेंटर 19 जून: नीदरलैंड्स vs स्कॉटलैंड, अम्सतलवीन 20 जून: नीदरलैंड्स vs स्कॉटलैंड, अम्सतलवीन