बीसीसीआई की चयन समिति से बातचीत में कमी को लेकर उमेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। मुरली विजय और करुण नायर ने चयन समिति पर बातचीत किये बिना टीम से बाहर किये जाने के आरोपों के बाद उमेश का यह बयान आया है। हालांकि चयन समिति के मुखिया एमएसके प्रसाद ने आरोपों का जवाब भी दिया था।
क्रिकइन्फो के अनुसार यादव ने कहा कि इंग्लैंड में मुझे पहले टेस्ट में जगह मिली थी। इसके बाद उन्होंने एक अतिरिक्त स्पिनर के बारे में सोचा। बारिश के बाद योजना बदल गई। उन्होंने मुझे बता दिया था कि आपको बाहर नहीं कर रहे हैं लेकिन सोच और योजना एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने की है।
इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि कभी-कभी अच्छे खेल के बाद भी खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ता है। चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को विपक्षी टीम और परिस्थितियों के अनुसार अंतिम ग्यारह का चयन करना होता है। उमेश ने यह भी कहा कि भविष्य में अगर उन्हें टीम में नहीं चुना जाता है तो वे शिकायत नहीं करेंगे क्योंकि मुझे पता है कि अच्छे प्रदर्शन से टीम में आने के मौके रहेंगे।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से करुण नायर को बाहर करने के बाद कई बयान आए थे। कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने नायर को बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाए थे। मुरली विजय को भी टीम में जगह नहीं दी गई। इसके बाद नायर और विजय ने कहा था कि हमसे बात किये बिना टीम से बाहर कर दिया गया। एमएसके प्रसाद ने कहा कि नायर को घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के लिए बोला गया था। इसके अलावा विजय काउंटी में खेल रहे थे, इसका मतलब है कि उनसे बातचीत हुई थी तभी ये वहां खेल रहे थे। उल्लेखनीय है कि नायर को लगातार 6 टेस्ट मैचों में बेंच पर रखते हुए पूरी तरह से बाहर कर दिया गया।