टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिराज के मुताबिक उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में खेलेंगे। सिराज ने कहा कि वो काफी साधारण बैकग्राउंड से आते हैं और इसी वजह से इस लेवल तक पहुंचने की उम्मीद उन्हें नहीं थी।
मोहम्मद सिराज की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल के जरिए अपना नाम कमाया था और वहां पर अच्छा प्रदर्शन करके वो इंडियन टीम में भी आ गए। सिराज काफी समय से लगातार भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और अब वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की और 8 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
वर्ल्ड कप में खेलना मेरे लिए काफी बड़ी बात है - मोहम्मद सिराज
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद सिराज ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वर्ल्ड कप में खेलूंगा, क्योंकि मैं काफी निचले बैकग्राउंड से आया हूं। हालांकि अब मैं खेल रहा हूं और ये मेरे लिए काफी बड़ी उपलब्धि है। हमने हमेशा ये सुना है कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच हमेशा काफी प्रेशर वाला होता है। आज मैंने इसे महसूस किया और इसे देखा भी।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 30.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 7 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट निकाले।