रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष बन गए हैं। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह उन्होंने अब बीसीसीआई की कमान संभाल ली है। वहीं बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने के बाद रोजर बिन्नी ने पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोजर बिन्नी ने सौरव गांगुली की काफी तारीफ की और कहा कि गांगुली ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा ही बदलकर रख दिया।
बिन्नी बीसीसीआई के 36वें प्रेसिडेंट हैं। बिन्नी को सर्वसम्मति से चुना गया। उनके सामने किसी ने चुनाव नहीं लड़ा। उनसे पहले तीन साल तक इस पद पर सौरव गांगुली थे। गांगुली ने बिन्नी के अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड अच्छे लोगों के हाथों में है।
सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा ही बदल दिया - रोजर बिन्नी
अब रोजर बिन्नी ने गांगुली की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा 'सौरव गांगुली एक बहुत बड़ा नाम हैं। वो एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का चेहरा ही बदल दिया। जब वो इंडियन टीम के कप्तान थे तो खिलाड़ियों को फाइट करवाते थे और बेहतरीन तरीके से काम निकलवाते थे। उनकी कप्तानी में भारत ने काफी सारे मैच जीते। टीम थोड़ी अनलकी रही कि 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।'
आपको बता दें कि सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी दोनों का ही योगदान भारतीय क्रिकेट में काफी जबरदस्त रहा है। रोजर बिन्नी ने भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था और सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम 2003 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक हैं। पहले गांगुली बीसीसीआई प्रेसिडेंट थे और अब रोजर बिन्नी प्रेसिडेंट बन गए हैं। दोनों ही दिग्गजों ने एक दूसरे की काफी तारीफ की है और इससे पता चलता है कि इनके बीच का बॉन्ड काफी अच्छा है।