श्रीलंका क्रिकेट टीम के नए कोच चंदिका हथुरुसिंघा ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान खिलाड़ियों के संगीत सुनने पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा है कि 2019 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर वो और भी कड़े अनुशासनात्मक फैसले लेंगे। टीम के साथ पहले अभ्यास सत्र के बाद हथुरुसिंघा ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को म्यूजिक सुनना है तो वे अपने घर जाएं। श्रीलंका को अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करना है और उससे पहले टीम कड़ा अभ्यास कर रही है। हाल ही में भारत के खिलाफ उसे टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसकी काफी आलोचना हुई। इससे पहले जून में श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयासेकरा ने कहा था कि टीम के खिलाड़ी फिट नहीं हैं। इसके बाद खिलाड़ियों के लिए एक खास डाइट बना दी गई थी। जयासेकरा ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम के खिलाड़ियों को भारत आने से रोक लिया था। वो टीम में बदलाव चाहते थे इसीलिए उन्होंने खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा लिया था। इससे श्रीलंका टीम के नए कोच इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका कहना है कि वो टीम चयन में पूरी आजादी चाहते हैं और चाहते हैं कि जब वो खिलाड़ियों को चुनें तो उसमें कोई हस्तक्षेप ना हो। हथुरुसिंघा ने टीम के सेलेक्शन में पूरे कंट्रोल की मांग की है गौरतलब है इससे पहले हथुरुसिंघा बांग्लादेश टीम के कोच थे लेकिन बांग्लादेश की कोचिंग छोड़कर उन्होंने अपने देश की टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है। इससे पहले निक पोथास श्रीलंका टीम के कोच थे। श्रीलंका को पाकिस्तान ने भी एकदिवसीय और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। उससे पहले भारतीय टीम ने उन्हीं के घर में उनको लगातार 9 मैचों में शिकस्त दी थी। टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया था, उसके बाद भारत दौरे पर भी श्रीलंका को पराजय का सामना करना पड़ा।