IPL और बिग बैश लीग (BBL) को पछाड़ने के लिए इंग्लैंड लाएगा नया टी20 लीग

इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) और बिग बैश लीग (BBL) की सफलता को देखते हुए अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की नज़र अपने घर में एक ऐसे लीग की शुरुआत करने पर है जो इन दोनों लीग को पीछे छोड़ दे। अंग्रेज़ी अख़बार The Telegraph के मुताबिक इंग्लैंड 2018 की शुरुआत में इस लीग को अमलीजामा पहना सकता है, जो 4 हफ्तों तक चलेगा। इंग्लैंड की मौजूदा घरेलू टी20 लीग, नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट दर्शकों को काफ़ी आकर्षित कर रही है। अब इंग्लैंड की नज़र इससे भी आगे जाने की है। अगर इस लीग की शुरुआत हो जाती है, तो एक घरेलू सीज़न में दो टी20 लीग का आयोजन कराने वाला इंग्लैंड पहला देश होगा। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के सदस्य सारी काउंटी टीमों को इस लीग के बारे में बता रहे हैं और उनकी सहमति का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्हें 18 में से 12 काउंटी की सहमति चाहिए ताकि इस टूर्नामेंट को शुरू किया जा सके। "इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी और सदस्य महीनों से इस नई टी20 लीग की आधारशीला तैयार कर रहे हैं, जिसे अगर 18 में से 12 काउंटी की सहमति मिल गई तो इसके बाद टेलीवीज़न ब्रोडकास्टिंग राइट पर चर्चा की जाएगी।" :ECB इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की नज़र ऐसे प्रायोजक पर है जो कोई मल्टीनेश्नल ब्रांड हो और वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ही ढांचे पर काम करेगी। ताकि टी20 को भी ठीक उसी तरह कोने कोने तक पहुंचा जाए, जैसे ऑस्ट्रेलिया में बच्चों की भी बिग बैश लीग खेली जाती है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को उम्मीद है कि ऐसा होने के बाद वह दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड बन सकता है और इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) की आमदनी को भी पीछे छोड़ सकता है।