इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान इस बात का ऐलान किया कि प्ले ऑफ और फाइनल के मुकाबले रात 8 की जगह शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। राजीव शुक्ला ने कहा, "आईपीएल पूरी तरह से फैंस के लिए है और फैंस का फायदा देखते हुए इस बात का फैसला लिया गया है कि प्ले ऑफ और फाइनल के मुकाबले अब एक घंटे पहले शुरू होंगे। मैच के लंबे चलने से न सिर्फ स्टेडियम में मौजूद फैंस के लिए मुश्किल हो जाता है, बल्कि टीवी पर देख रहे दर्शकों के लिए भी मुश्किल हो जाता है। मैच अगर एक घंटे पहले शुरू होता है, तो अगले दिन ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी।" टूर्नामेंट के सभी मैच रात 8 बजे ही शुरू होते हैं और पहले प्ले ऑफ और फाइनल भी 8 बजे से ही खेला जाना था। हालांकि इसकी वजह से फैंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 7 बजे मैच के शुरू होने से सभी मैच 11:30 की जगह 10:30 बजे तक खत्म होने की संभावना है। पहले प्ले ऑफ के मुकाबले पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले थे, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मैच को पुणे में शिफ्ट किए जाने के बाद आईपीएल की गवर्निंग कॉन्सिल ने एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में स्थानांतरित किया। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 22 मई और फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 27 मई को होगा। आईपीएल की गवर्निंग कॉन्सिल ने मैचों के समय में बदलाव करके सही फैसला लिया है। मैचों के देर से खत्म होने की वजह से स्टेडियम में मौजूद फैंस के लिए वापस जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और साथ ही घर पर देख रहे दर्शकों के लिए मैच खत्म होते-होेते काफी देर हो जाती है। इस बार अगर समय में बदलाव की रणनीति काम कर जाती है, तो अगले साल से हो सकता है कि शुरूआत से ही मैचों को 7 बजे ही शुरू किया जाए।