IND A vs NZ A, दूसरा टेस्ट: पहले दिन न्यूजीलैंड ए की पारी 211 रनों पर सिमटी

विजयवाड़ा के डॉ. गोकाराजू लियाला गंगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड में आज से भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच दूसरा अनाधारिक टेस्ट शुरू हुआ। ये मैच गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है और पहले दिन मेहमान टीम 211 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ए की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा कर्ण शर्मा और शाहबाज़ नदीम ने भी बढ़िया गेंदबाजी की। पहले दिन स्टंप्स के समय भारत ए ने 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन 34 रन तक ही उनके तीन विकेट गिर चुके थे। यहाँ से जीत रावल (48) ने कॉलिन मुनरो (65) के साथ 82 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी की और मेहमान टीम की पारी 69.5 ओवरों में 211 रन बनाकर सिमट गई। विकेटकीपर टिम शेफर्ट 44 रन बनाकर नाबाद रहे। शार्दुल ठाकुर के अलावा कर्ण शर्मा ने भी तीन विकेट लिए। शाहबाज़ नदीम ने दो और नवदीप सैनी ने एक विकेट लिया। जवाब में भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा और आर समर्थ खाता खोले बिना सेथ रैंस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद प्रियांक पांचाल (14*) और श्रेयस अय्यर (18) ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। कल भारतीय टीम पहली पारी में बढ़त लेने की कोशिश करेगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में फ़िलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड ए: 211 (कॉलिन मुनरो 65, शार्दुल ठाकुर 3/34) भारत ए: 33/1

Edited by Staff Editor