IND A vs NZ A, पहला अनाधिकृत टेस्ट: न्यूजीलैंड की पहली पारी 147 रनों पर सिमटी, भारतीय स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

भारत 'ए' और न्यूजीलैंड 'ए' के बीच विजयवाड़ा में शुरू हुए पहले अनाधिकृत टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम ने मेहमान टीम की पहली पारी महज 147 रनों पर समाप्त कर दी। न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कर्ण शर्मा और शाहबाज नदीम ने 4-4 विकेट झटके। भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 2 विकेट पर 71 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम 76 रन पीछे है, समर्थ 38 और करुण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड 'ए' के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज वोर्कर (33) और जीत रावल (34) ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद दोनों को क्रमशः नदीम और मोहम्मद सिराज ने चलता किया। इसके बाद तीन विकेट और गिरकर न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 81 रन हो गया।

भारतीय स्पिनरों के सामने टिकने की कोशिश करते हुए टी सेफर्ट ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। मेहमान टीम के चार बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर चलते बने। कर्ण शर्मा और शाहबाज नदीम ने गेंदों को घुमाते हुए मेहमान बल्लेबाजों को कुछ भी समझने का मौका नहीं दिया और 4-4 विकेट झटकते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी रही, प्रियांक पांचाल (14) और समर्थ (38*) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े, पांचाल रावल ने सोढी की गेंद पर लपका। इसके बाद सुदीप चटर्जी भी 1 रन के निजी स्कोर पर सोढी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। करुण नायर ने दिन के अंतिम ओवरों में रक्षात्मक बल्लेबाजी कर कोई और विकेट नहीं गंवाने दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढी ने दोनों विकेट झटके। देखा जाए तो पहला दिन पूरी तरह स्पिनरों के नाम ही रहा है। भारतीय स्पिनरों ने भी 8 विकेट चटकाए थे, इसके बाद कीवी टीम के स्पिनर ने भी 2 विकेट लेने में सफलता हासिल की।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड 'ए' पहली पारी: 147/10 (सेफर्ट 35*, नदीम 39/4, कर्ण शर्मा 58/4)

भारत 'ए' पहली पारी: 71/2 (समर्थ 38*, सोढी 11/2)