भारत दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड 'ए' टीम का हुआ ऐलान

Rahul

इस महीने के अंत में शुरू होने वाला न्यूज़ीलैंड 'ए' के भारत दौरे के लिए टीम का चयन कर लिया गया है। टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें 13 ख़िलाड़ी न्यूज़ीलैंड के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। न्यूज़ीलैंड 'ए' टीम भारत 'ए' के खिलाफ 2 चारदिवसीय टेस्ट और 5 एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी। चारदिवसीय मैचों का आयोजन विजयवाड़ा में होगा और वनडे सीरीज का आयोजन विशाखापट्टनम में होगा।

चारदिवसीय मैचों के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में कप्तान के रूप में हेनरी निकोलस के साथ तेज गेंदबाज मैट हेनरी और लोकी फर्ग्युसन और बल्लेबाज कॉलिन मुनरो व जीत रावल नजर आयेंगे। वनडे और टेस्ट टीम के चयन में केवल एक ही बदलाव किया गया। वनडे टीम में जीत रावल के स्थान पर विकेटकीपर ग्लेन फिलिप को मौका दिया गया है। टीम के ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग और तेज गेंदबाज डग ब्रैसवेल को चोट के कारण इस दौरे से बाहर कर दिया गया है।

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के चयनकर्ता गेविन लार्सेन इस दौरे पर टीम के मैनेजर के रूप में कार्य करेंगे, उन्होंने टीम के चयन को लेकर कहा कि भारतीय परिस्थिति न्यूज़ीलैंड की परिस्थितियों से बिलकुल विपरीत है। इसलिए इस दौरे के माध्यम से हम नए युवा खिलाड़ियों को यहाँ खेलने और जल्द से जल्द भारतीय परिस्थितियों में ढलने का मौका देना चाहते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार करना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन उपमहाद्वीप में खेलने से ही युवा खिलाड़ियों का खेल बेहतरीन हो सकता है।

गेविन लार्सेन के टीम मैनेजर के साथ टीम के साथ मार्टिन क्रो फील्डिंग कोच और हेड कोच के रूप में न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बोंड होंगे। न्यूज़ीलैंड 'ए' का भारत दौरा 23 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा।

चारदिवसीय मुकाबलों के लिए न्यूज़ीलैंड 'ए' की टीम

हेनरी निकोलस (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्लैंडल (विकेटकीपर), टॉम ब्रूस, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, स्कॉट कगलेजिन, कॉलिन मनरो, सैथ रेन्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), इश सोढ़ी, सीन सोलिया, जॉर्ज वर्कर, विल यंग, जीत रावल।

एकदिवसीय मुकाबलों के लिए न्यूज़ीलैंड 'ए' की टीम

हेनरी निकोलस (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्लैंडल (विकेटकीपर), टॉम ब्रूस, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, स्कॉट कगलेजिन, कॉलिन मनरो, सैथ रेन्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), इश सोढ़ी, सीन सोलिया, जॉर्ज वर्कर, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर)।

Edited by Staff Editor