न्यूजीलैंड ए ने क्राइस्टचर्च में खेले गए तीसरे अनाधिकृत वनडे मुकाबले में इंडिया ए को रोमांचक तरीके से 5 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ए ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 265 रन ही बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ए ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
इंडिया ए के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब महज 23 रन के स्कोर पर ही कीवी टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 26.2 ओवर में 105 रन तक 6 विकेट चटकाकर भारतीय टीम काफी बेहतरीन पोजिशन में थी और कीवी टीम का बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल लग रहा था। हालांकि यहां से मार्क चैपमैन ने पूरा पासा पलट दिया। उन्होंने सातवें विकेट के लिए टोड एश्ले के साथ 136 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचा दिया। चैपमैन ने 98 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 110 रनों की पारी खेली। जबकि टोड एश्ले ने 56 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत काफी अच्छी रही। पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 79 रनों की शानदार साझेदारी की। शॉ ने सिर्फ 38 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। ऋतुराज ने 44 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए। हालांकि इसके बाद भारत ने 188 रन तक 6 विकेट गंवा दिए और निचले क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। इसी वजह से न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी कर ली। इशान किशन ने नाबाद 71 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड ए: 270/10
इंडिया ए: 265/10