NZ 'A' vs IND 'A': तीसरे वनडे में भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को हराया, 3-0 से जीती सीरीज

Enter caption

भारत ए ने माउंट मौंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ए को 75 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड ए 44.2 ओवर में 200 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय टीम के लिए सिद्धार्थ कौल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

इससे पहले इंडिया ए के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईशान किशन (39 रन, 54 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और अनमोलप्रीत सिंह (71 रन, 80 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद 107 रन तक टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। श्रेयस अय्यर 23 और कप्तान मनीष पांडे 5 रन बनाकर आउट हुए। यहां से अंकित बावने (48 रन), विजय शंकर (42 रन) और निचले क्रम में अक्षर पटेल ने (31 रन) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड ए की तरफ से सेथ रेंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 71 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। रचिन रविंद्र 21 और हमीश रदरफोर्ड 27 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने भी 55 रनों की पारी खेली। हालांकि इन पारियों के बावजूद न्यूजीलैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 45वें ओवर में 200 रन बनाकर सिमट गई। विजय शंकर ने सीरीज में सबसे ज्यादा 188 रन बनाए, वहीं सिद्धार्थ कौल ने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। इससे पहले दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी।

संक्षिप्त स्कोर:

इंडिया ए 275/

न्यूजीलैंड ए 200

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links