व्हांगरेई में खेले जा रहे तीसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए ने भारत ए के पहली पारी के 323 रनों के जवाब में 398 रन बनाए और 75 रनों की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ए की तरफ से कैम फ्लेचर ने शतक जड़ा तो भारत ए की तरफ से कृष्णप्पा गौतम ने 6 विकेट चटकाए। तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक भारत ए ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं और वो अभी भी न्यूजीलैंड ए से 37 रन पीछे हैं। रवि कुमार समर्थ 27 और अंकित बावने 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले कल के स्कोर 121/3 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड के आज के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्कोरबोर्ड में बिना कोई रन जोड़े उन्होंने रचिन रविंद्र के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया। पांचवे विकेट के रूप में टिम साइफर्ट 86 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट 165 के स्कोर पर गिरा। यहां से कप्तान डग ब्रेसवेल (55) और कैम फ्लेचर (103) ने छठे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। 257 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद सातवें विकेट के लिए भी न्यूजीलैंड ए ने 100 रनों की साझेदारी कर भारत ए के खिलाफ बढ़त बना ली। निचले क्रम में काइले जेमिसन (53) और लोकी फर्ग्युसन (20) ने उपयोगी पारियां खेल कीवी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। भारत ए की तरफ से स्पिन गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम ने 139 रन देकर 6 विकेट झटके।
75 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 15 रन पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईस्वरन 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद रवि कुमार समर्थ और अंकित बावने ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत ए: 323 (विजय शंकर 71, शुबमन गिल 62, डग ब्रेसवेल 5/78, लोकी फर्ग्युसन 4/)
न्यूजीलैंड ए: 398 (कैम फ्लेचर 103, टिम साइफर्ट 86, कृष्णप्पा गौतम 5/139)
भारत ए: 38/1*
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें