कीवी ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को पसंद है भारत की पपड़ी चाट

न्यूज़ीलैंड के धाकड़ आलराउंडर कोरी एंडरसन अपनी विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं | न्यूज़ीलैंड में चल रहे अंडर -19 वर्ल्ड कप के लिए कोरी एंडरसन को ब्रैंड एम्बेसडर भी नियुक्त किया गया है | गौरतलब है कि कोरी ने 2008 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था| एक इंटरव्यू में कोरी ने अपने करियर के अनेक उतार -चढ़ाव और कुछ मधुर यादों को ज़ाहिर किया | आईसीसी के इस इंटरव्यू में उनसे अनेक सवाल किये गए थे जिसमे उनसे यह भी पूछा कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते जिसके जवाब में कोरी ने कहा कि वो इंटीरियर डिज़ाइनर या आर्किटेक्ट होते | कोरी को घर डिज़ाइन करने का काफ़ी शौक है और उन्हें ये करने में बड़ा मज़ा आता है | हर वर्ष आईपीएल में खेलने के कारण कोरी अपना अच्छा ख़ासा समय भारत में गुज़ारते हैं और उन्हें भारत में समय बिताना पसंद भी हैं | कोरी का कहना है कि उन्हें भारतीय स्ट्रीट फ़ूड काफी पसंद हैं जिसमे पपड़ी चाट उनका पसंदीदा है | पोकेमोन कार्टून के कोरी बड़े प्रशंशक हैं, अपने करियर का सबसे बड़ा मैच उनके अनुसार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में था। कोरी को लोग उनके सबसे तेज़ शतक के लिए भी याद करते हैं जब उन्होंने शाहिद आफ़रीदी के 37 गेंदो पर शतक के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया था। 2014 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोरी एंडरसन ने मात्र 36 गेंदों में शतक जड़ दिया था जो उस समय सबसे तेज़ शतक था। हालांकि बाद में कोरी का ये रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स ने तोड़ डाला, डीविलियर्स के नाम फ़िलहाल 31 गेंदो पर वनडे का सबसे तेज़ रिकॉर्ड दर्ज है। बढ़ते टी 20 के चलन ने खिलाड़ियों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध प्रदान किये हैं । विश्व के सर्वश्रृष्ठ बल्लेबाज़ों के विषय में कोरी से पूछा गया तो उनके अनुसार एबी डीविलियर्स इसके क़ाबिल हैं , सभी प्रारूप में विराट कोहली की उभरती शख़्सियत को भी कोरी ने माना है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications