NZvWI: टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान किया गया है। यह 12 सदस्यीय टीम पहले टेस्ट के लिए घोषित की गई है। चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग की जगह टॉम ब्लंडेल को टीम में शामिल किया गया है। केन विलियमसन की कप्तानी में खेलने वाली सीरीज में इस टीम के लिए वॉटलिंग का इन्तजार किया गया था और चोट पर नजर रखी गई थी लेकिन ठीक नहीं होने के कारण उन्हें शामिल नहीं किया गया।

कीवी टीम में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, नील वैगनर और मैट हेनरी जैसे चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया हिया। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मिचेल सैंटनर को दी गई है। बल्लेबाजी विभाग में रॉस टेलर और टॉम लैथम को शामिल किया गया है। नियमित ऑलराउंडर के रूप में कॉलिन डी ग्रैंडहोम का नाम शामिल है।

न्यूजीलैंड के प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में ब्लंडेल ने 60 की औसत से 182 रन बनाए हैं। इसके अलावा विकेटकीपिंग में उन्होंने 24 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में योगदान दिया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 39.44 के औसत से रन बनाने वाले टॉम ब्लंडेल पहले भी न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कीवी टीम की तरफ से एक टी20 मैच में प्रतिनिधित्व किया है।

कीवी टीम में लोकी फर्ग्युसन को भी टिम साउदी के बैकअप के रूप में शामिल किया गया है। वे न्यूजीलैंड के लिए 7 वन-डे और एक टी20 में शिरकत कर चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड 'A' के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे अभ्यास मैच में 5 विकेट होल भी प्राप्त किये हैं। गौरतलब है कि साउदी की पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है और उन्हें जाना पड़े, उस स्थिति से निपटने के लिए लोकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन, जीत रावल, टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हेनरी, नील वैगनर, लोकी फर्ग्युसन।