पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान

पाकिस्तान के खिलाफ इस साल दुबई में होने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा उस दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए टीम की भी घोषणा कर दी गई है। ट्रेंट बोल्ट को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 29 साल के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एजाज पटेल को उनके अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है और उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। एजाज पटेल पिछले 3 सीजन से लगातार घरेलू प्रतियोगिता प्लेंकेट शील्ड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 21.52 की प्रभावशाली औसत से 48 विकेट चटकाए और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में मदद की। उन्हें पिछले सीजन घरेलू क्रिकेटर ऑफ द् ईयर भी चुना गया था। यही वजह रही है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। मिचेल सैंटनर की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है, इसलिए पूरी उम्मीद है कि एजाज पटेल यूएई की स्पिन मददगार पिचों पर अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। टीम चयन के बाद न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद एजाज पटेल राष्ट्रीय टीम में चयन के हकदार थे। मिचेल सैंटनर अभी पूरी तरह फिट नहींं हुए हैं, इसलिए एजाज को टीम में जगह मिली है। वनडे और टी20 की टीम में कई सारे बदलाव हुए हैं। जबकि ए टीम में राष्ट्रीय टीम के भी कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस बारे में लार्सन ने कहा कि हमारे उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए ये अच्छा मौका है कि वो बाहर की पिचों और वहां की परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हों। इंडिया ए की टीम भी न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, इसलिए हमें काफी सारा क्रिकेट खेलना है। न्यूजीलैंड की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम इस प्रकार है: टेस्ट केन विलियम्सन (कप्तान), टोड एश्ले, टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, जीत रावल, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर और बीजे वाटलिंग। वनडे टीम केन विलियम्सन (कप्तान), टोड एश्ले, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग, दो खिलाड़ी न्यूजीलैंड ए टीम से शामिल किए जाएंगे। टी20 टीम केन विलियम्सन (कप्तान), मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रांडहोम, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिलने, कॉलिन मुनरो, सेठ रेंस, टिम सीफर्ट, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, दो खिलाड़ी न्यूजीलैंड ए टीम से शामिल किए जाएंगे।