27 जून से न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे (SL-W vs NZ-W) की शुरुआत होगी। कीवी टीम पहली बार श्रीलंका में कोई द्विपक्षीय सीरीज खेलती नजर आएगी। दौरे के लिए टीम का ऐलान हो चुका है और दो खिलाड़ियों की वापसी हुई है। तेज गेंदबाज रोजमेरी मेर और विकेटकीपर इज़ी गेज़ की वापसी हुई है। श्रीलंका दौरे में न्यूजीलैंड टीम गाले में 3 वनडे और और कोलम्बो में इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी।
वापसी कर रहीं मेर और गेज़ न्यूजीलैंड के आखिरी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट का हिस्सा नहीं थीं, जो फरवरी में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप था। न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड कप में नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पाई थी और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। न्यूजीलैंड टीम ने तब से ही कोई सीरीज नहीं खेली है और अब लम्बे समय बाद मैदान में वापसी को तैयार है।
स्क्वाड में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार श्रीलंका में खेलेंगी। इससे पहले कप्तान सोफी डिवाइन और अनुभवी सूजी बेट्स को ही वहां खेलने का अनुभव है। इस बारे में बात करते हुए, हेड कोच बेन सॉयर ने NZC की प्रेस रिलीज में कहा,
यह पहली बार है जब लगभग स्क्वाड में सभी को श्रीलंका में खेलने का अनुभव होगा, इसलिए यह हमारे खिलाड़ियों के लिए उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अपने खेल को विकसित करने का एक अच्छा अवसर है। श्रीलंका में अनजान परिस्थितियों, गर्मी और उमस की चुनौती होगी, इसलिए हमें मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह जल्दी से अनुकूलन करने में सक्षम होना होगा।
लॉरेन डाउन (पारिवारिक कारण) और हेली जेन्सेन (घुटने की सर्जरी से उबरने), जो टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के साथ थीं, चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। वहीं केट एंडरसन को चोटिल होने के कारण दरकिनार कर दिया गया।
श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड स्क्वाड
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहौट, ईडन कार्सन, इज़ी गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रैन जोनास, मेली केर, जेस केर, रोज़मेरी मेर, मौली पेनफ़ोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु।
आपको बता दें कि श्रीलंका दौरे पर वनडे मुकाबले क्रमशः 27 जून, 30 जून और 3 जुलाई को खेले जायेंगे, जबकि टी20 मुकाबले 8, 10 और 12 जुलाई को होंगे। टी20 सीरीज से पहले 6 जुलाई को एक वार्म-अप मुकाबला भी होगा।