न्यूजीलैंड ने गुरुवार को नेल्सन में खेले गए दूसरे वन-डे में बांग्लादेश को 67 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवर में 184 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच नेल्सन में ही 31 दिसंबर को खेला जाएगा। मैच में 107 गेंदों में 8 चौके व तीन छक्के की मदद से 109 रन बनाने वाले नील ब्रूम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही क्योंकि आक्रामक ओपनर मार्टिन गप्टिल बिना खाता खोले मोर्तज़ा की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए। टॉम लैथम (22) और कप्तान केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े ही थे, कि तस्कीन अहमद ने कीवी कप्तान को शकीब के हाथों कैच आउट करा दिया। स्कोर में 10 रन का इजाफा हुआ था तभी शकीब ने लैथम को LBW आउट कर दिया। इसके बाद नील ब्रूम ने एक छोर संभाले रखा और न्यूजीलैंड की रनगति को बढ़ाया। उन्हें जेम्स नीशम (28) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी मिली। यहां बांग्लादेश ने जोरदार वापसी की और नीशम व कॉलिन मुनरो (3) को जल्दी-जल्दी आउट किया। हालांकि ल्युक रोंकी (35) ने ब्रूम का साथ निभाते हुए 64 रन की साझेदारी की। रोंकी को तस्कीन ने हैदर के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान ब्रूम ने अपने वन-डे करियर का पहला शतक जमाया। वह 107 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने मिचेल सांटनर (9), टिम साउदी (3), लोकी फ़र्गुसन (4) और ट्रेंट बोल्ट (12) को जल्दी-जल्दी आउट करके न्यूजीलैंड की पारी ऑलआउट की। बांग्लादेश की ओर से मशरफे मोर्तज़ा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। तस्कीन अहमद और शकीब अल हसन ने दो-दो तथा सुभाशीष रॉय व मोसद्देक हुसैन को एक-एक सफलता मिली। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत सहज रही और उसने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़ लिए थे। तभी तमीम इक़बाल (16) को साउदी ने लैथम के हाथों कैच कराकर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद इमरुल कायेस (59) ने सब्बीर रहमान (38) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को 100 रन के पार लगाया। सब्बीर को विलियमसन और रोंकी ने शानदार अंदाज में रनआउट किया। फ़र्गुसन ने महमुदुल्लाह (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस दौरान कायेस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 89 गेंदों में 6 चौको की मदद से 59 रन की पारी खेली। उन्हें साउदी ने ब्रूम के हाथों की शोभा बनाया। बांग्लादेश की टीम एक समय 112/3 सुखद स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 42.4 ओवर में 184 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम का मध्यक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया और वह मुकाबले से बाहर हो गई। शकीब अल हसन (7), मोसद्देक हुसैन (3), तनबीर हैदर (2), नुरुल हसन (24), मशरफे मोर्तज़ा (17) और तस्कीन अहमद (0) जल्दी पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने दो-दो तथा फ़र्गुसन और सांटनर ने एक-एक विकेट लिया।