IBPXI vs NZ : न्यूजीलैंड ने दूसरे अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 33 रनों से हराया

न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 33 रनों से हरा दिया है। मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 343 रन बनाए। इसके जवाब में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम 47.1 ओवर में 310 रन बनाकर आल आउट हो गई। जयदेव उनादकट ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 24 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद जल्द ही पूरी टीम सिमट गई। उनादकट ने गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटकाए। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 73 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन यहीं से रॉस टेलर और टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रॉस टेलर और लैथम ने शतकीय पारियां खेली। टेलर ने 83 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाकर 102 रन बनाया। वहीं लैथम ने 97 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 108 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हुए। मिचेल सैंटनर ने आखिर के ओवरों में 18 गेंदों पर 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से जयदेव उनादकट ने 10 ओवरों में 57 रन देकर 4 विकेट चटकाया। 344 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने शुरुआत में तो अच्छा खेल दिखाया। एक समय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी। लेकिन 21वें ओवर में 121 के स्कोर पर कोलिन मुनरो ने श्रेयस अय्यर और करुण नायर को पवेलियन भेजकर टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद मिलिंद कुमार भी 128 के स्कोर पर आउट हो गए। महज 10 रनों के अंदर 3 विकेट गिरने से बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम दबाव में आ गई। हालांकि 229 रनों पर 7 विकेट गिरने के बाद बोर्ड अध्यक्ष की पारी जल्द सिमटती दिख रही थी लेकिन गुरकीरत मान ने जयदेव उनादकट के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम टीम की उम्मीदों को जगाए रखा। गुरकीरत मान ने 46 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर ताबड़तोड़ 65 रन बनाए। वहीं करुण नायर ने भी 53 रनों की पारी खेली। उनादकट ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 44 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर न्यूजीलैंड : 343/9 (रॉस टेलर 102, टॉम लैथम 108, जयदेव उनादकट 57/4) भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश: 310/10 (गुरकीरत सिंह मान 65, करुण नायर 53, जयदेव उनाटकट 44, मिचेल सैंटनर 44/3)