न्यूजीलैंड ने डुनेडिन के यूर्निवर्सिटी ओवल में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरो में जो रूट और जॉनी बेयर्स्टो के बेहतरीन शतकों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 335 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने रॉस टेलर के तूफानी 181 रनों की पारी की बदौलत पचासवें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोस टेलर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला अब 1-1 से बराबर हो गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जेसन रॉय और जॉनी बेयर्स्टो ने इंग्लैंड को जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 10.2 ओवरो में 77 रन जोड़े। जेसन रॉय 42 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन जॉनी बेयर्स्टो दूसरे छोर पर टिके रहे। उन्होंने जो रूट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 190 रनों की मैराथन साझेदारी की। बेयर्स्टो ने 106 गेंदों पर 14 चौके और 7 छक्के की मदद से 138 रन बनाए, वहीं जो रुट ने 101 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए। निचले क्रम में टॉम करन ने 10 गेंदों पर 22 रनों की धुआंधार पारी खेली। इन बेहतरीन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 335 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम की तरफ से इश सोढ़ी सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 58 रन देकर 4 विकेट लिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 2 रन के स्कोर पर दोनों ही सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मार्टिन गप्टिल 10 गेंद खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सके, वहीं कॉलिन मुनरो भी बिना स्कोरर को परेशान किए पवेलियन लौट गए। इसके बाद केन विलियमसन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश। लेकिन 86 के स्कोर पर विलियमसन के 45 रन बनाकर आउट होने के बाद एक बार फिर से न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई। यहां से रॉस टेलर और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने वही किया जो इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयर्स्टो ने किया था। टेलर और लैथम ने चौथे विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया। टॉम लैथम ने 67 गेंदों पर 71 रन बनाए और रॉस टेलर ने 147 गेंदों पर 17 चौके और 6 छक्के की मदद से 181 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत कीवी टीम ने 49.3 ओवर में 339 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 335/9 (जॉनी बेयर्स्टो 138, जो रूट 102, इश सोढ़ी 58/4) न्यूजीलैंड:339/5 (181*, टॉम करन 57/2)