भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने रांची में एकदिवसीय सीरीज को 2-2 की बराबरी पर पहुंचाया

रांची में खेले गए चौथे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड ने भारत को रनों से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 29 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की तरफ से आज पहले मार्टिन गप्टिल ने 72 रनों की पारी खेली और उसके बाद टिम साउदी ने तीन विकेट लेकर भारतीय टीम को झटका दे दिया। भारत की बल्लेबाजी आज फिर से दिल्ली एकदिवसीय की तरह फ्लॉप रही और कीवी टीम को इस दौरे में एक और जीत नसीब हो गई। रांची में चार एकदिवसीय में ये भारत की पहली हार है। टॉस जीतकर आज न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकर सबको चौंका दिया। न्यूजीलैंड ने इस दौरे पर अपना पहला टॉस जीता। मार्टिन गप्टिल और टॉम लैथम ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। 16वें ओवर में लैथम को 39 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने चलता किया। गप्टिल ने अपना 31वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 26वें ओवर में गप्टिल को 72 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने आउट किया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने टीम को 180 के पार पहुंचाया लेकिन एक बार फिर वहां से न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई। स्पिनरों ने रन रेट पर काबू कर दिया और एक समय जो स्कोर 300 के पार जाता दिख रहा था वो 260/7 के स्कोर पर रुक गया। विलियमसन ने 41 और रॉस टेलर ने 35 रन बनाये लेकिन दोनों बल्लेबाज तेज़ पारी नहीं खेल पाए। अमित मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, धवल कुलकर्णी और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे। 11 रन बनाकर वो साउदी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के साथ 79 रन जोड़े और यहाँ मैच भारत के पक्ष में दिख रहा था। लेकिन इश सोढ़ी ने कोहली को 45 रनों पर पवेलियन भेजा और यहीं पर कीवी टीम ने वापसी की। रहाणे ने अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन जेम्स नीशम ने उन्हें 57 के स्कोर पर और उसके बाद धोनी को 12 रनों पर आउट करके भारत को मुश्किल में डाल दिया। टिम साउदी ने 33वें ओवर में मनीष पांडे और केदार जाधव को लगातार गेंदों पर आउट करके न्यूजीलैंड को मैच में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 36वें ओवर में हार्दिक पांड्या भी सैंटनर की गेंद पर आउट हो गये। अक्षर पटेल का साथ देने अमित मिश्रा आये और दोनों ने 38 रन जोड़कर उम्मीद जगा दी। लेकिन 205 के स्कोर पर अमित मिश्रा 14 रन बनाकर रन आउट हो गये और 207 के स्कोर पर अक्षर पटेल को भी बोल्ट ने 38 रनों पर आउट करके भारत को मैच से लगभग पूरी तरह बाहर कर दिया। 45 गेंदों में भारत को जीत के लिए 54 रन बनाने थे लेकिन विकेट सिर्फ एक ही बचा था। आखिरी विकेट के लिए धवल कुलकर्णी ने उमेश यादव के साथ 34 रन जोड़े लेकिन मैच भारत के हाथ से दूर जा चुका था। ट्रेंट बोल्ट ने उमेश को आउट करने भारत को 241 रनों पर ऑल आउट कर दिया। धवल कुलकर्णी 25 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 260/7 (गप्टिल 72, अंकित मिश्रा 2/42) भारत: 241 (रहाणे 57, साउदी 3/40)

Edited by Staff Editor