NZvPAK: पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 105 रन बनाये, जिसे मेजबान टीम ने मैन ऑफ़ द मैच कॉलिन मुनरो (49*) की शानदार पारी की बदौलत सिर्फ तीन विकेट खोकर 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर में ही मेहमान टीम का स्कोर 15/3 हो गया था और टीम इससे उबर नहीं पाई। न्यूजीलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी का नज़ारा पेश किया और 14वें ओवर में पाकिस्तान ला स्कोर 53/7 हो गया था। यहाँ से बाबर आज़म (41) ने हसन अली (23) के साथ 30 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और उसके बाद टीम को 100 के पार ले गए। 19.4 ओवरों में पाकिस्तान की पूरी टीम 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टिम साउदी और सेथ रैंस ने तीन-तीन, मिचेल सैंटनर ने दो और कॉलिन मुनरो ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में मेजबानों की शुरुआत भी धीमी रही और चौथे ओवर में स्कोर 8/2 हो चुका था। मुनरो ने तीसरे विकेट के लिए टॉम ब्रूस (26) के साथ 49 रन जोड़कर टीम के स्कोर को तेज़ी दी और उसके बाद रॉस टेलर (22*) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 49 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। टेलर ने 16वें ओवर में हसन अली की लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके जड़े और उसके बाद जब जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी, तब हसन ने वाइड फेंका और इस तरह कॉलिन मुनरो टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार चौथा 50 का स्कोर बनाने से चूक गए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार चार बार 50 का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल और ब्रेंडन मैकलम के नाम है। पाकिस्तान की तरफ से रुम्मान रईस ने दो और शादाब खान ने एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 25 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 105 (बाबर आज़म 41, टिम साउदी 3/13, सेथ रैंस 3/26) न्यूजीलैंड: 106/3 (कॉलिन मुनरो 49*, टॉम ब्रूस 26, रुम्मान रईस 2/24)

Edited by Staff Editor