ICC Women's World Cup 2017: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से हराया

आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के सत्रहवें मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। टांटन के काउंटी मैदान पर हुए इस मैच में पाकिस्तान की महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 46.5 ओवर में 144 रनों का मामूली स्कोर बनाया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने महज 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। 22 रन देकर 3 विकेट लेने वाली कीवी गेंदबाज हैना रोव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन 35 रन के कुल स्कोर पर आयशा जाफर (17) को रोव ने कास्पेरेक की गेंद पर लपकते हुए पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद कास्पेरेक ने मरीना इकबाल (0) को बोल्ड कर पाक का दूसरा विकेट भी गिरा दिया. पाकिस्तान का तीसरा विकेट 50 रन के कुल योग पर जेवरिया खान (11) के रूप में गिरा जिन्हें रोव ने पगबाधा किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर नैन आब्दी भी पगबाधा होकर चलती बनीं। एक बार शुरू हुआ विकेट पतन पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी को ले बैठा। कप्तान सना मीर एक तरफ चल रहे विकेटों के पतझड़ को देखती रही और बल्ले से संघर्ष करते हुए 86 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद मीर को तहुहू ने अपनी ही गेंद पर कैच कर चलता किया। पुछल्ले क्रम की बल्लेबाजों को तहुहू और रोव ने निपटाते हुए पूरी पाकिस्तान की टीम को 144 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया। हैना रोव को 3 और कास्पेरेक, तहुहू तथा केर को 2-2 सफलताएं मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उनकी ओपनर बल्लेबाज रासेल प्रिस्ट 8 रन बनाकर डायना बैग की गेंद पर सना मीर द्वारा लपकी गईं। इसके बाद सोफी डिवाइन ने मैदान में छक्कों की बौछार करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 41 गेंदों में ताबड़तोड़ 93 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के शामिल रहे और यह महिला एकदिवसीय क्रिकेट में एक रिकॉर्ड बन गया। दूसरे छोर पर सैटरवेट ने धैर्य से खेलते हुए 38 रनों की नाबाद पारी खेली. डिवाइन सबसे तेज महिला वन-डे शतक बनाने से चूक गईं और नशरा संधू की गेंद पर उनके ही हाथों लपक ली गई लेकिन तब तक सिर्फ औपचारिकताएं ही बची थी। वह जीत से मात्र 1 रन पहले 143 के कुल योग पर आउट हुई. कीवी बल्लेबाजों ने लक्ष्य 15 ओवर में हासिल कर लिया। मैच में शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट लेने वाली कीवी गेंदबाज हैना रोव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर पाकिस्तान महिला टीम: 144/10 (सना मीर 50, रोव 22/3) न्यूजीलैंड महिला टीम: 147/10 (डिवाइन 93, बैग 28/1)