NZvPAK: न्यूजीलैंड ने चौथे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 4-0 से बनाई बढ़त

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन के सीडन पार्क में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में पकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने कॉलिन मुनरो (56 रन 42 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के), कॉलिन डी ग्रांडहोम (74 रन, 40 गेंद 7 चौके, 5 छक्के) और हेनरी निकल्स (52 रन 70 गेंद, 3 चौके ) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 45.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कॉलिन डी ग्रांडहोम को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान की इस सीरीज में ये लगातार चौथी हार है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन महज 11 रन के स्कोर पर ही उसके दो अहम विकेट गिर गए। यहां से बाबर आजम और हारिस सोहेल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। 97 रन के स्कोर पर फखर जमान 54 रनों की अच्छी पारी खेलकर तीसरे विकेट के रुप में आउट हुए। 123 के स्कोर पर हारिस सोहेल के रुप में पाकिस्तान को चौथा झटका भी लग गया। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने 50 रनों की अच्छी पारी खेली। 130 के स्कोर पर अनुभवी शोएब मलिक भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। 5 विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन मोहम्मद हफीज ने कप्तान सरफराज अहमद के साथ छठे विकेट के लिए 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। हफीज ने 80 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 81 और सरफराज अहमद ने 46 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 51 रनों की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 262 रन का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 44 रन देकर 3 और कप्तान केन विलियमसन ने 32 रन देकर दो विकेट झटके। 263 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए महज 14 ओवरों में 88 रनों की साझेदारी कर डाली। शादाब खान ने मुनरो को कैच आउट करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। 88 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम के एक के बाद एक 4 विकेट गिर गए। महज 11 रन के अंतराल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के 4 विकेट निकालकर मैच में जबरदस्त वापसी की। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकल्स ने पांचवे विकेट के लिए 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी टीम को संकट से निकाला। हालांकि 154 के स्कोर पर विलियमसन 32 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद फिर से पाकिस्तान को जीत की उम्मीद जगी लेकिन कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 40 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ग्रांडहोम का ये सर्वाधिक वनडे स्कोर है। ग्रांडहोम और निकल्स के बीच छठे विकेट के लिए अविजित 109 रनों की साझेदारी हुई, जिससे ये मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए। सीरीज का आखिरी मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर पाकिस्तान : 262/8 (मोहम्मद हफीज 81, फखर जमान 54, टिम साउदी 44/3) न्यूजीलैंड : 263/5 (कॉलिन डी ग्रांडहोम 74*, कॉलिन मुनरो 56, शादाब खान 42/3)