हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 138 रनों से हरा दिया है। इस हार के बाद पकिस्तान करीब 27 महीनों बाद कोई टेस्ट सीरीज हारा है, और अब पकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान से खिसककर नीचे चला गया है और इंग्लैंड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने मैच जीतने के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद सटीक रही। लक्ष्य का पीछे करते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाज़ समी असलम (91) और अज़हर अली (58) ने मिलकर टीम को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़ डाले। टीम को पहला झटका अली के रूप में लगा। अली के आउट होने के बाद मेहमान टीम उस लय को बरकरार नहीं रख पाई और एक के बाद एक विकेट गावांती चली गई। पकिस्तान को दूसरा झटका भी सांटनर ने ही बाबर आज़म(16) के रूप में दिया। आज़म के बाद सरफ़राज़ अहमद और समी असलम ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन ग्रैंडहोम के एक शानदार रनआउट ने सरफ़राज़ को भी 19 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद युनिस खान 11 रन बनाकर साऊदी का शिकार हो गए और पकिस्तान को पकिस्तान को 218 के स्कोर पर छठा झटका लगा। मोहम्मद रिजवान एक तरफ से अगले छोर पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन असद शफीक (0), मोहम्मद आमिर (0), वहाब रियाज़ (0), और इमरान खान (0) के लगातार चार झटकों के बाद पूरी टीम मात्र 230 रनों पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाजों द्वारा मिली 131 रनों की ठोस शुरुआत के बाद पकिस्तान टीम इस लक्ष्य को प्राप्त करने से 138 रन पीछे रह गई। टीम साउदी को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। साउदी ने इस मैच में बल्ले से 29 रन बनाये जबकि गेंद से 8 विकेट झटके।