क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 6 रनों से हराकर उनके लगातार जीत के रिकॉर्ड को रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच से पहले लगातार 12 मैच जीते थे लेकिन आज मेजबान टीम ने उन्हें इस रिकॉर्ड को आगे नहीं बढाने दिया। मैन ऑफ़ द मैच रॉस टेलर के बेहतरीन 102 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 289/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ड्वेन प्रिटोरियस की शानदार पारी के बावजूद 283 रन ही बनाये। पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और 13 ओवर में जब न्यूजीलैंड का स्कोर 53/2 हो गया, तब उनका फैसला सही लग रहा था। वैसे इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने रॉस टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े और टीम को मुश्किल से निकाला। विलियमसन ने अपना 29वां अर्धशतक लगाया और 69 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद 33 ओवर में नील ब्रूम भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि रॉस टेलर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 17वां शतक भी पूरा किया। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए जेम्स नीशम के साथ नाबाद 123 रन जोड़े और न्यूजीलैंड को 289/4 के बढ़िया स्कोर तक पहुंचाया। टेलर ने नाबाद 102 और नीशम ने नाबाद 71 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने दो विकेट लिए। उनके अलावा इमरान ताहिर और वेन पार्नेल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी लगभग न्यूजीलैंड के जैसे ही हुई। 11वें ओवर में 51 के स्कोर पर उनके दो विकेट गिर चुके थे। हाशिम अमला और फाफ डू प्लेसी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने जेपी डुमिनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े और अपना 12वां अर्धशतक भी पूरा किया। एकदिवसीय मैचों में ये उनका 50 से ऊपर का लगातार चौथा स्कोर है। हालांकि 108 के स्कोर पर डुमिनी (34) और 124 के स्कोर पर डी कॉक (57) के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका को झटका लगा। कप्तान एबी डीविलियर्स ने डेविड मिलर के साथ 68 रन जोड़े और 37वें ओवर तक मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में लग रहा था, लेकिन यहाँ से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए 22 रन के अंदर 4 विकेट ले लिए। 192/4 से स्कोर 214/8 हो या और न्यूजीलैंड को जीत दिखने लगी थी। यहाँ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 27 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को लगभग जीत तक पहुंचा ही दिया था, लेकिन 49वें ओवर में उनके आउट होने से मैच न्यूजीलैंड की तरफ चला गया। एंडाइल फेलुकवेयो ने 34 गेंदों में 29 रन बनाये, लेकिन आज उनकी पारी लक्ष्य के हिसाब से धीमी पड़ गई। आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 20 रनों की जरूरत थी, लकिन ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने उन्हें लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। ट्रेंट बोल्ट ने 3, मिचेल सैंटनर ने 2 और टिम साउदी, इश सोढ़ी एवं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा एकदिवसीय 25 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 289/4 (रॉस टेलर 102*, जेम्स नीशम 71*) दक्षिण अफ्रीका: 283/9 (डी कॉक 57, ड्वेन प्रिटोरियस 50, बोल्ट 3/63)