न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 66 रनों से हरा दिया। इस जीत की बदौलत न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत के बाद एकदिवसीय सीरीज में भी 3-0 से जीत हासिल की। बारिश के कारण मैच को 23 ओवरों का कर दिया गया था। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131/4 का स्कोर बनाया था और वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस के तहत 166 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 99/9 का स्कोर ही बना सकी। रॉस टेलर को 47 रनों की बढ़िया पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच और ट्रेंट बोल्ट को तीन मैच में 10 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। छठे ओवर में स्कोर 26/3 हो गया था, लेकिन इसके बाद रॉस टेलर ने कप्तान टॉम लैथम के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। न्यूजीलैंड का स्कोर जब 19 ओवरों में 83/3 था, तभी बारिश आ गई। इसके बाद जब बारिश रुकी तो मैच को 23 ओवर का कर दिया गया। बचे हुए चार ओवरों में न्यूजीलैंड ने 48 रन बनाये। रॉस टेलर ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान टॉम लैथम ने 37 और हेनरी निकोल्स ने 9 गेंद में 18 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल ने दो और जेसन होल्डर एवं निकिता मिलर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में स्कोर 9/5 हो गया था। क्रिस गेल पहले ही ओवर में चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर (34) ने रोवमन पॉवेल (11) के साथ मिलकर टीम को संभाला और छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन लक्ष्य काफी दूर रह गया था। वेस्टइंडीज के गनीमत यह रही कि उन्हें ऑल आउट नहीं होना पड़ा और 23 ओवरों में स्कोर 99/9 रहा। निकिता मिलर 20 और शैनन गेब्रियल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेंट बोल्ट ने 18 रन देकर तीन विकेट और मिचेल सैंटनर ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए। मैट हेनरी ने दो और टॉड एस्टल ने एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच अब 29 दिसम्बर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज उस सीरीज में जीत जरुर हासिल करना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 131/4 (रॉस टेलर 47*, शेल्डन कॉटरेल 2/19) वेस्टइंडीज: 99/9 (जेसन होल्डर 34, मिचेल सैंटनर 3/15, ट्रेंट बोल्ट 3/18)