भारत को टक्कर देने के लिए न्यूजीलैंड को बेहतर गेंदबाजी करना होगी : रोंकी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है और ल्युक रोंकी का मानना है कि मेजबान टीम से प्रतिस्पर्धा के लिए मेहमान टीम को बेहतर गेंदबाजी करना होगी। कीवी टीम का मुंबई के खिलाफ अभ्यास मैच में बुरा हाल हुआ था जहां ओपनर रोंकी ने दूसरी पारी में शतक जमाया था। हालांकि उनका मानना है कि अभ्यास मैच से काफी सकारात्मक पक्ष जानने को मिले और साथ ही कहा कि रणजी टीम ने उन्हें इन परिस्थितियों में खेलने का रास्ता बताया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले वर्ष मई-जून में खेला था और भारत में भी उन्हें बतौर वैकल्पिक विकेटकीपर के रूप में टीम के साथ लाया गया है। मगर अब शतक की वजह से उन्होंने प्लेइंग इलेवन में अपना दावा मजबूत किया है। रोंकी ने स्वीकारा कि मैच के तीन दिनों में जिस तरह पिच का बर्ताव बदला उससे महत्वपूर्ण अध्याय सीखने को मिले। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रोंकी ने कहा, 'इस मैच का सकारात्मक पक्ष पिच का ढंग बदलना रहा। पिच थोड़ा टूटने लगा था और फिर स्पिनरों का सामना करना बहुत अलग सीख थी। मुंबई ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। मेरे ख्याल से आखिरी सत्र में हम अपनी योजना का इस्तेमाल ही नहीं कर सके। हमें अब बड़ी सीरीज खेलना है और उसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। यह मैच हमारे लिए काफी अच्छा रहा।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से शुरू होगा। भारत में एक चीज जो चिंताजनक होती है वो स्पिन है। स्पिन को उपमहाद्वीप में खेलना आसान नहीं है। मगर रोंकी का मानना है कि मुंबई टीम ने उन्हें स्पिन खेलने का तरीका बता दिया है। उन्होंने कहा, 'स्पिन बड़ी चीज है और उन्होंने अंत में हमारे स्पिनरों को कमाल नहीं करने दिया। उन्होंने दर्शाया कि इस तरह के विकेट पर कैसे खेलना है। मुंबई ने शानदार खेला। हमें अच्छी गेंदबाजी करके टीम इंडिया को हराना होगा।' ल्युक रोंकी को पहले टेस्ट में टीम में आने का कोई अंदाजा नहीं है और उन्होंने कहा कि यह फैसला टीम प्रबंधन होगा।