पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को उस वक़्त करारा झटका लगा जब न्यूजीलैंड के तेज़ मुख्य गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग करने के दौरान ट्रेंट बोल्ट के घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेटों से पराजित किया था। जहाँ तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने पूरे मैच में पांच विकेट हासिल किए थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच हेड माइक हेसन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया " ट्रेंट बोल्ट अपने घुटने के दर्द की वजह से काफी पहले से ही परेशानी में चल रहे थे, वह भारतीय दौरे से ही अपने घुटने में जलन महसूस कर रहे थे" "पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान उनका दर्द काफी बढ़ गया और वह सीरीज से बाहर हो गए, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह हैमिल्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे और टीम के लिए दोबारा गेंदबाज़ी करते नज़र आएंगे": माइक हेसन इसके साथ ही न्यूजीलैंड के मुख्य कोच माइक हेसन को यह भी भरोसा है कि ट्रेंट बोल्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसम्बर में होने वाली एकदिवसीय सीरीज में भी ज़रूर खेलेंगे। लेकिन उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि आगामी क्रिकेट के लिए ट्रेंट बोल्ट का चयन उनकी फिटनेस पर आधारित रहेगा। बताते चलें कि न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट की जगह ऑलराउंडर डॉग ब्रेसवेल को शामिल किया है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 29 नवम्बर से हैमिल्टन में खेला जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच को जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है। जहाँ न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच को 8 विकेटों से जीता था।