इन 5 वजहों से न्यूज़ीलैंड वन-डे सीरीज में भारत को मात दे सकता है

प्रभावी आलराउंडर की मौजूदगी

न्यूज़ीलैंड वनडे टीम के पास कई प्रभावी आलराउंडर हैं। जिनमें पहला नाम कोरी एंडरसन का है, वनडे में उन्होंने हजार से ज्यादा रन 115 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। साथ ही उन्होंने 40 मैचों में 24 के करीब औसत से 55 विकेट लिए हैं। जेम्स नीशम भी एक बेहतरीन आलराउंडर हैं। वह बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते आये हैं। इसके अलावा स्पिनर सैंटनर और टिम साउथी भी मौका मिलने पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। ये आलराउंडर भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज में मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।