न्यूजीलैंड टीम में दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में लेंगी हिस्सा

New Zealand v England - Women
New Zealand v England - Women's T20 Game 3

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Womens Team) के लिए राहत की खबर आई है। कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) फिट हो गई हैं और वो तीसरे वनडे मैच में हिस्सा लेंगी। हालांकि सलामी बल्लेबाज बर्नैडिन बेजुइडनहॉट इंजरी की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गई हैं। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। उनके कवर के तौर पर एडेन कार्सन को बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ सोफी डिवाइन की वापसी से न्यूजीलैंड का हौंसला काफी बढ़ गया होगा।

सोफी डिवाइन को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान ही चोट लग गई थी। वो पांचवें टी20 मैच में हिस्सा नहीं ले पाई थीं और इसके बाद पहले दो वनडे मैचों में भी नहीं खेली थीं। डिवाइन को ग्रेड वन की क्वाड इंजरी हुई थी और इसके लिए कुछ दिनों के रिहैबिलिटेशन की जरुरत थी। हालांकि अब वो फिट होकर वापस आ गई हैं।

सोफी डिवाइन की वापसी से टीम को मिला कॉन्फिडेंस - कोच

न्यूजीलैंड वुमेंस टीम के कोच बेन सेयर ने कप्तान सोफी डिवाइन की वापसी पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा,

सोफी डिवाइन के कप्तानी करने की वजह से टीम का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। जब वो उपलब्ध नहीं थीं तो हमें उनकी कमी काफी खल रही थी। इसलिए उनकी वापसी से हम काफी ज्यादा खुश हैं।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड वुमेंस टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। टीम को अभी तक पहले दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड वुमेंस टीम ने हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 56 रन से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम ने 49 ओवरों में 252 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 196 रन बनाकर सिमट गई थी। टैमी ब्यूमोंट को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Quick Links