क्रिकेट ऐसा खेल है जहाँ आये दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लोगों को यह लगता है कि एक बल्लेबाज़ एक ओवर में अधिकतर 36 रन ही बना सकते हैं लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में इससे कहीं ज्यादा रन बने थे। फ़रवरी 1990 में वेलिंगटन शेल ट्रॉफी के दौरान कीवी खिलाड़ी बर्ट वेन्स ने अपने एक ओवर में 77 रन लुटाए थे। दरअसल यह मैच केन्टबरी और वेलिंगटन के बीच था, मैच की स्थिति साफ़ थी कि केन्टबरी हार जाएगी लेकिन वेलिंग्टन के गेंदबाज़ बर्ट वेन्स ने पूरे मैच की दिशा बदल दी थी। बर्ट वेन्से ने एक ओवर में 77 रन दिए थेस सोचने की बात है कि आख़िर ऐसा मुमकिन कैसे हुआ ? आपको बता दें कि उस ओवर में बर्ट वेन्स ने 22 गेंदें की थी लेकिन केवल 5 वैध गेंदें थी और 17 नॉ बॉल थीं। उस ओवर में रन कुछ इस प्रकार थे 1 , 4 , 4 , 4 , 6 , 6 , 4 , 6 , 1 , 4 , 1 , 1 , 6 , 6 , 6 , 6 , 6 , 0 , 0 , 4 , 0 , 1 । इस ओवर में 8 छक्के और 6 चौके लगाए गए थे |
उस मैच के स्कोरकार्ड पर एक नज़र:
केन्टबरी की टीम को 291 रन का लक्ष्य मिला था पर इस ओवर से पहले केन्टबरी का स्कोर 108 रन था और उन्होंने 8 विकेट गँवा दिए थे | उनकी हार पक्की थी क्योंकि उन्हें 2 ओवर में 95 बनाने थे और उस ओवर से 77 रन मिलने के बाद एक ओवर में सिर्फ 18 रन की दरकरार थी। ली जर्मन और रोजर फोर्ड ने पूरा दम लगा हालांकि वह 17 रन ही बना सके जिससे मैच टाई हो गया था। इस महंगे ओवर के कारण 77 रन बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बर्ट वेन्स के नाम पर हो गया था।