तेज गेंदबाजों टिम साउदी और नील वेगनर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान को संकट की स्थिति में डाल दिया है। दूसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने 29 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे। बाबर आज़म (34*) और सरफ़राज़ अहमद (9*) क्रीज पर जमे हुए हैं। फिलहाल वो न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर से अभी भी 195 रन पीछे है। पाकिस्तान की पहली पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही। समी असलम (5) और कप्तान अजहर अली (1) को साउदी ने अपना शिकार बनाया। जल्दी विकेट गिरने के बाद अनुभवी बल्लेबाज युनिस खान से पाकिस्तान को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि यह पहला मौका है जब यूनिस लगातार चार पारियों में 10 रन से कम स्कोर पर आउट हुए हो। 12 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी पाकिस्तान को बाबर आज़म और असद शफीक (23) ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़े थे, लेकिन वेगनर ने शफीक को क्लीन बोल्ड करके पाक खेमे को हैरान कर दिया। अगली ही गेंद पर उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी हेनरी के हाथों कैच आउट करा दिया। आज़म ने एक छोर संभाले रखा और 80 गेंदों में 5 चौको की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए और नील वेगनर ने 15 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 77/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई। याद हो कि पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ एक सत्र का खेल ही हो पाया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे। रॉस टेलर के रूप में न्यूजीलैंड को शनिवार को पहला झटका लगा। उनके आउट होने के बाद नियमित अंतराल में न्यूजीलैंड को झटते लगते रहे। हालांकि बीजे वॉटलिंग (49*) ने शानदार बल्लेबाजी करके मेजबान टीम को 250 रन के स्कोर के पार पहुंचाने में मदद की। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। वॉटलिंग ने 125 गेंदों में 7 चौको की मदद से 49 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने 4, इमरान खान ने 3, मोहम्मद आमिर ने 2 तो वहाब रियाज ने 1 विकेट लिया। आपको बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता था।