आगामी आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप (Womens Odi World Cup) के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand Womens Team) की महिला टीम का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी सोफी डिवाइन करेंगी। इसके अलावा ली ताहुहू और एमी सैदरवेट जैसी दिग्गज प्लेयर्स को भी टीम में शामिल किया गया है। एमी सैदरवेट टीम की उप कप्तान होंगी।
वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार न्यूजीलैंड में ही होगा। 4 मार्च से वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा और पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट में इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।
4 से 3 अप्रैल तक न्यूजीलैंड के अलग-अलग शहरों में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, तौरंगा और वेलिंग्टन में मैचों का आयोजन होगा। वेलिंग्टन में पहला सेमीफाइनल जबकि क्राइस्टचर्च में दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। सूजी बेट्स, लॉरैन डाउन, मैडी ग्रीन, फ्रान जोन्स, मेली केर और कैटी मार्टिन जैसी प्लेयर वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड को अपने घर में वर्ल्ड कप का आयोजन होने का फायदा मिल सकता है और वो काफी खतरनाक टीम साबित हो सकती हैं।
आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की महिला टीम इस प्रकार है
सोफी डिवाइन (कप्तान), एमी सैदरवेट (उप कप्तान), सूजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसेन, फ्रान जोनास, जेस केर, मेरी केर, फ्रैंकी मैकाय, रोजमारी मायर, केटी मार्टिन, हन्ना रोव और ली ताहिहू।
आपको बता दें कि दो सालों के बाद पहली बार वुमेंस क्रिकेट के किसी ग्लोबल इवेंट का आयोजन होगा। इससे पहले आखिरी बार 2020 में ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से ठीक पहले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था।