भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड ने शुरुआती 9 खिलाड़ियों के नाम का किया ऐलान

भारत के खिलाफ 3 एकदिवसीय मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी शुरुआती टीम का ऐलान कर दिया है। अभी सिर्फ 9 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया गया है। जिसमें कप्तान केन विलियम्सन, मार्टिन गप्टिल, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, रॉस टेलर समेत कई अहम खिलाड़ी हैं। 6 खिलाड़ी भारत दौरे पर खेल रही न्यूजीलैंड ए की टीम से चुने जाएंगे। कीवी टीम के कोच माइक हेसन ने इसकी जानकारी दी। हालांकि न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर जिमी नीशम और नील ब्रूम को भारत के खिलाफ श्रृंखला में शामिल नहीं किया है। ये दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे लेकिन भारत दौरे के लिए उनका चयन अभी नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि ' नीशम और ब्रूम इस फैसले से निराश जरुर होंगे लेकिन हमने उनसे कुछ चीजों पर काम करने को कहा है। अगर वो इसमें सुधार लाते हैं तो घरेलू सीजन में वो टीम में आ सकते हैं'। हेसन ने कहा कि ' पिछले सीजन में नंबर 3 या 4 पर नील ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन हमारे पास उन नंबरों पर अच्छे और स्थापित बल्लेबाज हैं। हम चाहते हैं कि नील उस स्तर का प्रदर्शन करें जिससे लगे कि उनके अंदर नियमित रुप से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने की क्षमता है।

वहीं जिमी नीशम के बारे में हेसन ने कहा कि ' नीशम को घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छे प्रदर्शन की जरुरत है। हम जानते हैं कि जिमी एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। लेकिन हमने उससे बात की है कि वो खेल के हर विभाग में सुधार लाए'। आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला अगले महीने 22 अक्टूबर से शुरु होगी। न्यूजीलैंड के शुरुआती 9 खिलाड़ी इस प्रकार हैं। केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, मार्टिन गप्टिल, टॉम लेथम, एडम मिलने, कोलिन डी ग्रांडहोम, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट।