ZIMvsNZ: लैथम के बाद टेलर और वॉटलिंग ने भी जड़ा शतक, ज़िम्बाब्वे हार की कगार पर

बुलावायो में खेले जा रहे ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेहमानों ने पकड़ मज़बूत कर ली है। दूसरे दिन 315/4 से आगे खेलते हुए कीवियों की शुरुआत ख़राब रही थी जब नाइटवॉचमैन इश सोढ़ी (11) तुरंत ही माइकल चिनोया का शिकार बन गए। ज़िम्बाब्वे के लिए ख़ुशी ज़्यादा देर नहीं रही, क्योंकि अनुभवी रॉस टेलर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ बी जे वॉटलिंग ने मेज़बान गेंदबाज़ों का जमकर इम्तेहान लिया, इन दोनों बल्लेबाज़ों के खेल को देखकर लग रहा था कि वे ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों के साथ खेल रहे हों। इस दौरान रॉस टेलर ने अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया और उसके बाद वॉटलिंग ने भी छठा टेस्ट शतक लगा डाला था। इन दोनों के बीच 252 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी हुई, जो ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ कीवियों की सबसे बड़ी साझादारी थी। इससे पहले नैथन ऐस्टल और मैट हॉर्न के बीच 243 रनों का रिकॉर्ड था। जो इन दो पूर्व खिलाड़ियों के बीच ऑकलैंड में 1998 में बनी थी। टेलर और वॉट्लिंग की इस शतकीय पारी के दम पर न्यूज़ीलैंड ने 576 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। टेलर 173 रनों पर नाबाद रहे और वॉटलिंग के 107 रनों पर आउट होते ही न्यूज़ीलैंड कप्तान केन विलियमसन ने पारी घोषित कर दी। कीवियों को ज़िम्बाब्वे की पहली पारी के आधार पर 412 रनों की बढ़त मिल गई थी। जिसका दबाव ज़िम्बाब्वे पर साफ़ दिखा। न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (3/33) ने इसका फ़ायदा उठाते हुए मेज़बान के टॉप ऑर्डर पर सेंध मार दी और तीन विकेट लेते हुए मसाकाद्ज़ा (4), चारी (5) और चिभाभा (7) को पैवेलियन की राह दिखा दी। वैगनर और साउदी ने भी एक-एक विकेट हासिल की और ज़िम्बावे के 5 विकेट 86 रन पर गिरा दिए थे। दिन का खेल ख़त्म होने तक मेज़बान टीम ने 121 रन बना लिए हैं, और अभी भी कीवियों के स्कोर से 291 रन पीछे हैं जबकि पांच विकेट बाक़ी हैं और टेस्ट मैच में दो दिन का खेल शेष है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड ज़िम्बाब्वे पहली पारी 164/10 (ट्रिपानो, वैगनर 6/10) न्यूज़ीलैंड पहली पारी 576/6 घोषित (टेलर 173*, वॉटलिंग 107, लैथम 105) ज़िम्बाब्वे दूसरी पारी 121/5 (एरविन 49*, बोल्ट 3/33)