न्यूजीलैंड की टीम में इंदौर टेस्ट के लिए हो सकती है केन विलियमसन की वापसी

न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है और अभी उसके हौसले पूरी तरह पस्त है। टीम को भारतीय परिस्थितियों में खुद को ढालने में परेशानी हुई और साथ ही साथ कीवी बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों का सामना करने में भी काफी मुश्किल हुई। हालांकि मेहमान टीम के गेंदबाजों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। दूसरे टेस्ट से पहले कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा था क्योंकि उनके नियमित कप्तान केन विलियमसन बीमारी की वजह से बाहर हो गए थे। रॉस टेलर ने टीम की कमान संभाली थी, लेकिन टीम को 178 रन की करारी शिकस्त झेलना पड़ी थी। विलियमसन ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली व दूसरी पारी में क्रमशः 75 व 25 रन की पारी खेली थी। कीवी टीम फिलहाल इंदौर में 8-12 अक्टूबर तक होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन जर्गेंसन ने अंतिम टेस्ट के लिए केन विलियमसन की वापसी के संकेत दिए हैं। जर्गेंसन ने कहा, 'विलियमसन की वापसी लगभग तय है, जिसकी पुष्टि जल्द ही की जाएगी। हमने आज ट्रेनिंग की और विलियमसन ने थोड़ी देर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उन्होंने अच्छे स्ट्रोक जमाए और रन भी दौड़े। हम कल एक बार फिर उन पर ध्यान देंगे और लग रहा है कि वह वापसी करेंगे।' न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से काफी चिंतित है। टिम साउदी, जिमी नीशम और मार्क क्रेग चोट के कारण पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं। अब जब विलियमसन की वापसी की संभावना है तो ऐसे में टीम को अंतिम टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाज मौजूदा सीरीज के 10 सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुमार हैं। विलियमसन ने 50 की औसत से सीरीज में कुल 100 रन बनाए हैं। कोच जर्गेंसन ने कहा, 'पहले दो टेस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला और हम अपनी कमजोरियों पर ध्यान दे रहे हैं। टीम यहां पहले आ चुकी है और भारत में सभी टीमों को कड़ी मेहनत करना होती है। अब हमारा ध्यान तीसरे टेस्ट को जीतने पर टिका है।'