बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हुआ ऐलान

New Zealand v India - 5th ODI
New Zealand v India - 5th ODI Match

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए न्यूजीलैंड की तैयारियां शुरू हो गई हैं और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदानों पर सफ़ेद गेंद के मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दोनों देशों के बीच छह मैच खेले जाएंगे, जिसमें वनडे और टी20 शामिल हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इन मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। टीम की कमान सोफी डिवाइन संभालेंगी।

डिवाइन के साथ नियमित खिलाड़ी सूजी बेट्स, एमेलिया केर, जेस केर, मैडी ग्रीन और हेली जेन्सेन टीम में शामिल हैं जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जेस मैकफैडेन को इज्जी गेज की जगह टीम में शामिल किया गया है। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है, ऐसे में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।

अगले साल फ़रवरी में दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और उससे पहले न्यूजीलैंड की यह आखिरी सीरीज होगी। टीम के हेड कोच बेन सॉयर ने कुछ सकारात्मक परिणामों की उम्मीद की है। उन्होंने कहा,

पिछले कुछ महीनों में हमने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एक खाका तैयार किया है कि हम कैसे खेलना चाहते हैं, खासकर टी 20 प्रारूप में। यह दौरा उन योजनाओं पर काम करने किसी भी आवश्यक एडजस्टमेंट को जारी रखने का एक शानदार अवसर होगा। इस समय हमें लगता है कि हमारे पास खेलने की काफी अच्छी शैली है और इसलिए यह इन सभी को एक साथ रखने के बारे में होगा, घरेलू सरजमीं पर कुछ अच्छे विकेट क्या होने चाहिए।

बांग्लादेश के खिलाफ सफ़ेद गेंद के मैचों के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, हेली जेन्सेन, फ्रैन जोनास, एमेलिया केर, जेस केर, जेस मैकफैडेन, मौली पेनफोल्ड (केवल वनडे), हन्ना रोव (केवल वनडे), जॉर्जिया प्लिमर (केवल टी20), ली ताहुहू (केवल टी20)।

सीरीज का कार्यक्रम

शुक्रवार 2 दिसंबर - पहला टी20, क्राइस्टचर्च

रविवार 4 दिसंबर - दूसरा टी20, डुनेडिन

बुधवार 7 दिसंबर - तीसरा टी20, क्वींसटाउन

रविवार 11 दिसंबर - पहला वनडे, वेलिंगटन

बुधवार 14 दिसंबर - दूसरा वनडे, नेपियर

शनिवार 17 दिसंबर - तीसरा वनडे, हैमिल्टन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications