"न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हमें विश्‍व कप की तस्‍वीर साफ होगी", भारत की कप्‍तान का बयान

मिताली राज को उम्‍मीद है कि भारतीय टीम विश्‍व कप में दमदार प्रदर्शन करेगी
मिताली राज को उम्‍मीद है कि भारतीय टीम विश्‍व कप में दमदार प्रदर्शन करेगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की वनडे कप्‍तान मिताली राज (Mithali Raj) का मानना है कि फरवरी में न्‍यूजीलैंड सीरीज तस्‍वीर साफ करेगी कि महिलाओं के विश्‍व कप (Women's World Cup) की तैयारी कैसी है। भारत और न्‍यूजीलैंड (New Zealand Women Cricket team) के बीच 11 फरवरी से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।

4 मार्च से महिलाओं का विश्‍व कप शुरू होगा। भारत 6 मार्च को माउंट मॉनगनुई में बे ओवल पर पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत होगी।

मिताली राज ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'न्‍यूजीलैंड में पांच वनडे निश्चित ही मदद करेंगे। उस देश में विश्‍व कप होना है। हमारे पास खिलाड़ी और टीम के रूप में अच्‍छा काम करने के लिए काफी समय है। हमारे पास काफी अनुभवी स्पिन और तेज गेंदबाजी आक्रमण है, जिन्‍होंने पहले अच्‍छा प्रदर्शन किया है। तो इन पांच वनडे मैचों से हमें साफ तस्‍वीर मिलेगी।'

अखिल भारतीय महिलाओं की चयन समिति ने विश्‍व कप 2022 के लिए पिछले सप्‍ताह टीम चुनी। मेघना सिंह, स्‍नेह राणा, यस्तिका भाटिया और ऋचा घोष को टीम में जगह मिली।

मिताली राज ने कहा कि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे से उन्‍हें कोर ग्रुप खोजने में मदद मिलेगी जो विश्‍व कप में टीम में खेलते हुए नजर आएं। मिताली ने कहा, 'यह सब निर्भर करता है कि टीम किस पर ध्‍यान दे रही है। किस तरह कुछ मैच गुजरते हैं। कौन लय में है और किसे क्रीज पर ज्‍यादा समय बिताने की जरूरत है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन पहलुओं पर ध्‍यान दिया जाएगा क्‍योंकि हम चाहते हैं कि कोर ग्रुप तैयार हो, और विश्‍व कप में वो खिलाड़ी खेले, जो फॉर्म में हो।'

मिताली राज इस समय विजयवाड़ा में ट्रेनिंग कर रही हैं और चाहती हैं कि प्रमुख टूर्नामेंट से पहले उनकी टीम के सभी खिलाड़ी सही मानसिकता में हो। वनडे कप्‍तान ने कहा, 'मैं विजयवाड़ा में ट्रेनिंग कर रही हूं। मैं निजी तौर पर अभ्‍यास कर रही हूं क्‍योंकि जब हमारा शिविर होगा तो मैं संभवत: खिलाड़‍ियों और टीम संयोजन पर काम कर रही होंगी। मगर आप अगर मुझसे पूछे कि उत्‍साह कितना है तो यह पूरे विश्‍व कप में अंत तक रहेगा। उम्‍मीद है कि भारतीय टीम इस बार अच्‍छा प्रदर्शन करे।'

बता दें कि विश्‍व कप में 31 दिनों में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। 8 टीमें विश्‍व कप खिताब के लिए भिड़ेंगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel