इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज बाहर

रोजमेरी मेर ने T20I सीरीज के सभी मुकाबले खेले थे
रोजमेरी मेर ने T20I सीरीज के सभी मुकाबले खेले थे

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की महिला टीमें (NZ-W vs ENG-W) सीमित ओवरों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। इस दौरान दोनों ही टीमों की कुछ खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हुईं और अब इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज रोजमेरी मेर (Rosemary Mair) का नाम भी जुड़ गया है। मेर अपनी बैक इंजरी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गईं हैं। रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मोली पेनफोल्ड को शामिल किया गया है।

Ad

25 वर्षीय रोजमेरी मेर न्यूजीलैंड टीम में वापसी कर रही थीं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के सभी पांच मुकाबले खेले थे, जिसमें 7.56 की इकॉनमी रेट से चार विकेट चटकाए थे। हालाँकि, 1 अप्रैल को वेलिंग्टन में खेले गए वनडे मुकाबले से ट्रेनिंग के दौरान अपनी पीठ में दर्द महसूस किया और मुकाबला खेलने से चूक गईं थी। दूसरे वनडे के लिए, वह टीम के साथ हैमिल्टन आईं थी लेकिन बुधवार को ट्रेनिंग करने में असमर्थ रहीं। इसी वजह से अब वह सीरीज से बाहर हो गईं हैं।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बेन सॉयर ने रोजमेरी मेर के बाहर होने को लेकर कहा, "हम सभी रोजमेरी के लिए निराश हैं क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं। बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरों के साथ हमारे पास सर्दियों में क्रिकेट का बड़ा सीजन है, इसलिए हम सतर्क रहना चाहते हैं और रोजमरी को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं और जब हम इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे तो फिर से जाने के लिए तैयार रहें।"

गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड के खिलाफ 56 रनों से हार झेलनी पड़ी और टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़कर सीरीज गंवा चुकी है। इससे पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को T20I सीरीज में 4-1 के अंतर से बुरी तरह हराया था। वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 अप्रैल को हैमिल्टन में ही खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications